Sachin Tendulkar VIDEO Kishore Kumar Birth Anniversary: भारत के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. उन्होंने हाल ही में एक दिलचस्प वीडियो शेयर किया है. सचिन ने महान गायक किशोर कुमार की बर्थ एनिवर्सरी पर बताया कि उन्हें कौनसा गाना सबसे ज्यादा पसंद है. सचिन ने इसके साथ-साथ वीडियो में फैंस से उनकी पसंद का गाना बताने के लिए कहा है. सचिन के वीडियो पर फैंस ने कई तरह की प्रतिक्रियाएं दी हैं. उनके वीडियो को बहुत ही कम समय में काफी लोगों ने लाइक किया. 


सचिन ने किशोर कुमार की बर्थ एनिवर्सरी पर वीडियो ट्वीट किया. उन्होंने कहा, ''आज किशोर दा की बर्थ एनिवर्सरी पर एक ऐसा गाना लगाने वाला हूं, जिस गाने ने सभी का दिल जीता है. इसके बहुत ही पॉवरफुल लिरिक्स हैं. अभी प्ले करने वाला हूं, लेकिन इससे पहले आप भी किशोर दा का अपना फेवरेट सॉन्ग जरूर शेयर कीजिए. सुनिए इस गाने को...'' सचिन ने बताया कि उनका फेवरेट गाना 'आने वाला पल जाने वाला है' है. सचिन के वीडियो पर एक एथलीट नारायण व्यास ने कमेंट किया है. नारायण साइकिलिस्ट हैं. उनका फेवरेट गाना 'रोते हुए आते हैं सब' है. 


गौरतलब है कि देश के महान गायक किशोर कुमार का जन्म 4 अगस्त 1929 को मध्य प्रदेश के खंडवा में हुआ था. उन्होंने बॉलीवुड को कई बेहतरीन गाने दिए. किशोर दा के गानों को आज भी सुना जाता है. दिलचस्प बात यह है कि पुरानी पीढ़ी के साथ-साथ नई पीढ़ी के लोग भी किशोर दा के गानों को पसंद करते हैं. किशोर दा ने हिंदी के साथ-साथ बंगाली, मराठी, असमी, गुजराती और कन्नड़ समेत कई भाषाओं में गाने गाए. एक रिपोर्ट के मुताबिक उनका निधन 1987 में हर्ट अटैक की वजह से हुआ था. 






यह भी पढ़ें : IND vs WI: कोहली स्पेशल चार्टर्ड फ्लाइट से लौटे भारत, प्लेन के कैप्टन ने शेयर की दिल जीत लेने वाली पोस्ट