आज से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज़ का आगाज़ होने जा रहा है. जहां क्रिकेट के जानकार भारत को इस बार जीत का प्रबल दावेदार मान रहे हैं. वहीं कुछ विशेषज्ञ इसे ऑस्ट्रेलिया के लिए इसे मुश्किल सीरीज़ बता रहे हैं. लेकिन फिर भी ऑस्ट्रेलिया को अगर इस सीरीज़ में पार पानी है तो उसे भारतीय कप्तान विराट कोहली से निपटने की रणनीति बनानी होगी.


हाल ही में दक्षिण अफ्रीकी कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने भारत के खिलाफ सीरीज़ में अपने तजुर्बे से बताया था कि उनकी टीम ने विराट के सामने खामोश रहने की रणनीति अपनाई जो कि कारगार साबित हुई थी. अब ऑस्ट्रेलियाई टीम को भी ऐसा ही करना चाहिए.


लेकिन ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान किम ह्यूज की राय इससे अलग है. उनका मानना है कि आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी भारत के खिलाफ श्रृंखला के दौरान विराट कोहली से निपटते हुए दबकर नहीं रह सकते और उन्हें दुनिया के इस शीर्ष बल्लेबाज को कड़ी टक्कर देनी होगी.


दक्षिण अफ्रीका में गेंद से छेड़छाड़ प्रकरण के बाद से आस्ट्रेलिया ने मैदान पर थोड़ा नरम रुख अपनाया है.


स्वतंत्र समीक्षा में क्रिकेट आस्ट्रेलिया को किसी भी कीमत पर जीत दर्ज करने का माहौल तैयार करने का दोषी ठहराया गया जिसके कारण केपटाउन की कुख्यात घटना हुई.


ह्यूज को हालांकि भारतीय कप्तान कोहली के साथ मामूली शाब्दिक जंग में कुछ गलत नजर नहीं आता.


सिडनी मोर्निंग हेराल्ड ने ह्यूज के हवाले से कहा, ‘‘आप दबकर नहीं रहना चाहते. यह उसके (कोहली) खिलाफ नस्ली टिप्पणी या इस तरह की कुछ चीज नहीं है लेकिन उसे घूरकर देखा जा सकता है या कुछ शाब्दिक बाण, यह आस्ट्रेलिया का तरीका है.’’


उन्होंने कहा, ‘‘अगर वह (कोहली) दुनिया का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी नहीं है तो शीर्ष दो या तीन में शामिल है.... मुझे लगता है कि वह दुनिया का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी है. जब दुनिया में एक अरब 20 करोड़ लोग आपका समर्थन कर रहे हों और आपसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे हों तो दबाव होता है.’’


ह्यूज ने कहा कि अगर दबाव में डाला जाए तो कोहली को कमजोर किया जा सकता है. 


पहले टी20 मैच में दोनों टीमों का प्लेइंग इलेवन:


भारत: विराट कोहली, रोहित शर्मा, शिखर धवन, केएल राहुल, रिषभ पंत, दिनेश कार्तिक, क्रुणाल पांड्या, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, जस्रपीत बुमराह और खलील अहमद.


ऑस्ट्रेलिया: एरॉन फिंच, क्रिस लिन, डार्सी शॉर्ट, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टइनिस, मैक्डरमॉट, एलेक्स कैरी, एडन ज़म्पा, एंड्र्यू टाय, जेसन बहरनडॉर्फ, बिली स्टेनलैक हैं.