MI Cape Town: साउथ अफ्रीका टी20 लीग से पहले मुंबई इंडियंस को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, साउथ अफ्रीका टी20 लीग में मुंबई इंडियंस की टीम का नाम मुंबई इंडियंस केपटाउन है. पिछले सीजन इस टीम की कप्तानी राशिद खान ने की थी, लेकिन इस सीजन राशिद खान चोट के कारण नहीं खेल पाएंगे. राशिद खान का नहीं खेलना मुंबई इंडियंस केपटाउन के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. वहीं, राशिद खान की गैरमौजूदगी में मुंबई इंडियंस केपटाउन की कमान कीरोन पोलार्ड के हाथों में होगी.


आईपीएल में कीरोन पोलार्ड लंबे वक्त तक मुंबई इंडियंस का हिस्सा रहे. कीरोन पोलार्ड पहली बार मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल 2010 में खेले. इसके बाद यह कैरेबियन ऑलराउंडर आईपीएल 2022 तक मुंबई इंडियंस के लिए खेलता रहा. फिलहाल, कीरोन पोलार्ड मुंबई इंडियंस की सपोर्ट टीम का हिस्सा हैं. इसके अलावा कीरोन पोलार्ड साउथ अफ्रीका टी20 लीग समेत दुनियाभर की कई लीगों में मुंबई इंडियंस का प्रतिनिधित्व करते हैं.


साउथ अफ्रीका टी20 लीग का शेड्यूल क्या है?


पिछले दिनों साउथ अफ्रीका टी20 लीग का शेड्यूल जारी किया गया था. इस टूर्नामेंट का आगाज 10 जनवरी से हो रहा है. वहीं, साउथ अफ्रीका टी20 लीग का खिताबी मुकाबला 10 फरवरी को खेला जाएगा. इस दौरान कुल 34 मुकाबले खेले जाएंगे. साथ ही इस सीजन में 6 टीमें हिस्सा लेंगी.  पहला मुकाबला सनराइजर्स ईस्टर्न केप और जोहानिसबर्ग सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा.


इस सीजन शेड्यूल में हुआ बदलाव


साउथ अफ्रीका टी20 लीग में इंडियन प्रीमियर लीग के स्वामित्व वाली छह टीमें शामिल हैं. जिसमें मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद जैसी टीमें शामिल हैं. बताते चलें कि इस सीजन मैचों में शेड्यूल में कई बदलाव किए गए हैं. इस बार बल-हेडर यानी एक दिन में 2 मुकाबले सिर्फ शनिवार को खेले जाएंगे, यानी बाकी दिन महज 1-1 मुकाबले होंगे.


ये भी पढ़ें-


David Warner: रिटायरमेंट के बाद डेविड वार्नर का फ्यूचर प्लान आया सामने, लेकिन पत्नी से लेंगे हरी झंडी


T20 World Cup: सौरव गांगुली की मांग- रोहित शर्मा को होना चाहिए कप्तान, विराट कोहली की हो वापसी