Kieron Pollard Teasing DJ Bravo On Video Call: एमआई न्यूयॉर्क मेजर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले सीजन की चैंपियन बनी. एमआई न्यूयॉर्क ने फाइनल मुकाबले में सीटल ऑर्कस को 7 विकेट से हरा दिया. वहीं, इस जीत के बाद एमआई न्यूयॉर्क के खिलाड़ी कॉयरन पोलार्ड ने वीडियो कॉल पर डीजे ब्रॉवो के मजे लिए. अब यह फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, कॉयरन पोलार्ड और डीजे ब्रॉवो के बीच शानदार बॉन्डिंग है. इस वजह से दोनों दिग्गज एक-दूसरे के मजे लेते रहते हैं.


सोशल मीडिया पर वायरल हुआ फोटो...


कॉयरन पोलार्ड और डीजे ब्रॉवो वेस्टइंडीज के साथ-साथ खेले. इसके अलावा कॉयरन पोलार्ड आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेले. जबकि डीजे ब्रॉवो चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेले. हालांकि, दोनों खिलाड़ी साल 2010 में मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे. बहरहाल, कॉयरन पोलार्ड और डीजे ब्रॉवो के बीच वीडियो कॉल की चर्चा सोशल मीडिया पर लगातार सुर्खियां बटोर रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.


एमआई न्यूयॉर्क और सीटल ऑर्कस को आसानी से हराया


वहीं, एमआई न्यूयॉर्क और सीटल ऑर्कस के बीच खिताबी मुकाबले की बात करें तो चोट के कारण कॉयरन पोलार्ड नहीं खेले. कॉयरन पोलार्ड की गैरमौजूदगी में निकोलस पूरन ने टीम की कमान संभाली. एमआई न्यूयॉर्क को जीत के लिए 184 रनों का लक्ष्य मिला था. एमआई न्यूयॉर्क ने महज 16 ओवर में 3 विकेट पर 184 रन बनाकर खिताब अपने नाम कर लिया. एमआई न्यूयॉर्क के लिए कप्तान निकोलस पूरन ने 55 गेंदों पर 137 रनों की नाबाद पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 10 चौके और 13 छक्के जड़े. सीटल ऑर्कस के लिए इमाद वसीम और वेन पर्नेल को 1-1 कामयाबी मिली.


ये भी पढ़ें-


Ashes 2023: इंग्लैंड के लिए आखिरी बार साथ गेंदबाजी करते दिखेंगे ब्रॉड-एंडरसन, गजब हैं दोनों के आंकड़े


MLC Final 2023: निकोलस पूरन की शतकीय पारी से एमआई न्यूयॉर्क ने जीता MLC खिताब, फाइनल में दी सिएटल ऑर्कास को मात