IPL 2021: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के विस्फोटक बल्लेबाज़ ग्लेन मैक्सवेल के लिए इंडियन प्रीमियर लीग का पिछला सीज़न किसी भयावह सपने से कम नहीं रहा था. आक्रामक क्रिकेट खेलने वाले मैक्सवेल आईपीएल 2020 के 13 मैचों में 15.42 की औसत से सिर्फ 108 रन ही बना सके थे. पूरे सीज़न में उनके बल्ले से एक भी छक्का तक नहीं निकला था. हालांकि, इस खराब प्रदर्शन के बावजूद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आईपीएल 2021 की नीलामी में ग्लेन मैक्सवेल को 14.25 करोड़ रुपये की भारी रकम में खरीदा. 


उस वक्त आरसीबी के इस फैसले से हर कोई हैरान था. लेकिन मैक्सवेल ने आखिरकार साबित कर दिया कि क्यों बैंगलोर ने उनपर इतना बड़ा दांव लगाया था. इस सीज़न में मैक्सवेल का बल्ला खूब चल रहा है. पिछले सीज़न में एक भी छक्का नहीं लगाने वाले मैक्सवेल इस सीज़न के चार मैचों में आठ छक्के लगा चुके हैं. 


आईपीएल 2021 के चार मैचों में लगभग 150 के स्ट्राइक रेट से 176 रन बनाने वाले मैक्सवेल इस साल आरसीबी के लिए मुख्य भूमिका निभा रहे हैं. हालांकि, मैक्सवेल के इस शानदार प्रदर्शन से इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन हैरान हैं. 


पीटरसन ने बेटवे डॉट कॉम पर अपने ब्लॉग मे लिखा, "रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने जितने पैसे देकर ग्लेन मैक्सवेल को खरीदा था, उस पर मुझे संदेह था. मैक्सवेल जहां भी रहते हैं टीम के मुख्य खिलाड़ी बने रहना चाहते हैं. लेकिन कप्तान विराट कोहली और एबी डिविलियर्स के रहते यह होना सम्भव नहीं लग रहा था. हालांकि, इन सबके बावजूद ग्लेन ने अपनी बल्लेबाजी से प्रभावित किया है. मैं उनकी सफलता से हैरान हूं."


गौरतलब है कि 40 साल के पीटरसन अब एक फेमस कमेंटेटर के रूप में काम करते हैं. हालंकि, इंग्लैंड के लिए वह एक समय में प्रमुख खिलाड़ी थे. उन्होंने आगे लिखा है कि आरसीबी के सेट-अप में मैक्सवेल बहुत सहज महसूस कर रहे होंगे. 


पीटरसन ने लिखा, "सेट-अप में ग्लेन को बहुत सहज महसूस करना चाहिए. मुझे पता है कि यदि आप मैक्सवेल को सहज महसूस कराते हैं और उनके टायर को थोड़ा पंप करते हैं तो आपको बहुत बड़ा फायदा होगा. क्योंकि वह सही मायने में मैच विजेता हैं."