RR vs KKR: आईपीएल 2021 के 18वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है. वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स पहले गेंदबाजी कर रही है. राजस्थान रॉयल्स ने अपनी टीम में दो बदलाव किए हैं. मनन वोहरा और श्रेयस गोपाल की जगह टीम में जयदेव उनादकट और यशस्वी जयसवाल को मौका मिला है. वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स ने कमलेश नागरकोटी की जगह शिवम मावी को टीम में शामिल किया है. 

Continues below advertisement

Rajasthan vs KKR Head to head

राजस्थान और कोलकाता के बीच हेड टू हेड की बात करें तो इसमें केकेआर का पलड़ा भारी है. दोनों टीमें अब तक 22 बार एक-दूसरे के आमने-सामने आई हैं, जिसमें 12 मैचों में कोलकाता को और 10 मैचों में राजस्थान को जीत मिली है. 

Continues below advertisement

पिच रिपोर्ट 

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम की पिच बल्लेबाज़ों के लिए मुफीद मानी जाती है. इस मैदान पर पिछला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया था, जो हाई स्कोरिंग रहा था. मैच में 25 से ज्यादा छक्के लगे थे और 400 से ज्यादा रन बने थे. ऐसे में एक बार फिर हमें यहां हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है. 

कोलकाता की प्लेइंग इलेवन- शुभमन गिल, सुनील नारेन, नितीश राणा, राहुल त्रिपाठी, इयोन मोर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, वरुण चक्रवर्ती, पैट कमिंस, शिवम मावी और प्रसिद्ध कृष्णा. 

राजस्थान की प्लेइंग इलेवन- यशस्वी जयसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), डेविड मिलर, शिवम दूबे, रियान पराग, राहुल तेवतिया, जयदेव उनादकट, चेतन सकारिया, मुस्ताफिजुर रहमान और क्रिस मॉरिस.