भारत स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर जश्न मना रहा है. इस अवसर पर पूरे देश में तिरंगा फहराया गया. इसी क्रम में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों ने भी अपने-अपने घरों पर तिरंगा लहराकर जश्न मनाया. पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और शिखर धवन ने वीडियो शेयर किया है. इनके अलावा इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन ने भी सभी भारतीय को 75वें स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी है. उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से हिंदी में ट्वीट कर बधाई दी है.


पीटरसन ने दी हिंदी में बधाई
इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज केविन पीटरसन ने भारत के सभी देशवासियों को आज 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हिंदी में अपने ट्विटर हैंडल से बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि 75वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं, भारत। गर्व करो और लंबा खड़े रहो. आप सभी के लिए एक बेहतर कल का निर्माण कर रहे हैं. आपको बता दें कि भारत में भी पीटरसन की फैन फॉलोइंग काफी बड़ी है. यहां लाखों की संख्या में लोग उन्हें फॉलो करते हैं.



17 अगस्त से इंग्लैंड-साउथ अफ्रीका में होगा मुकाबला
आपको बता दें कि साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के टीम के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज होनी है. इस सीरीज की शुरूआत 17 अगस्त से लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर पहले टेस्ट मुकाबले से होगी. वहीं दोनों टीमों के बीच दूसरा मुकाबला मैनचेस्टर में 25 अगस्त से और तीसरा मुकाबला 8 सितंबर से ओवल में खेला जाएगा. टेस्ट सीरीज के पहले इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज 1-1 से बराबर रही थी. वहीं टी20 सीरीज में अफ्रीकी टीम को इंग्लैंड के हाथों 2-1 से हार का सामना करना पड़ा था.


यह भी पढ़ें:


Ian Chappell: अब कमेंट्री बॉक्स में नहीं दिखेंगे इयान चैपल, अपने 45 साल लंबे करियर को कहा अलविदा


Asia Cup में 7 बार चैम्पियन बना है भारत, फाइनल में बांग्लादेश को लगातार 2 बार दी है शिकस्त