PSL: कोरोना वायरस के कहर को देखते हुए मार्च में पाकिस्तान सुपर लीग को रद्द कर दिया गया था. उस वक्त ऐसे कयास लगाए गए थे की पीएसएल खेलते हुए हेल्स कोरोना वायरस का शिकार हुए. हालांकि हेल्स ने साफ कहा कि इंग्लैंड लौटने के बाद उनमें कोरोना वायरस के लक्षण आए. लेकिन अब पीएसएल की टीम कराची किंग्स के मालिक सलमान इकबाल ने खुलासा किया है कि लीग को स्थगित करने का कारण यह भी था.


हेल्स पीएसएल में कराची किंग्स के लिए खेलते हैं. इकबाल ने कहा, "पाकिस्तान में उस समय रात के दो बज रहे थे और हमें एलेक्स हेल्स का मैसेज मिला जिसमें उन्होंने लिखा था-बॉस, मुझे कोरोना वायरस के लक्षण हैं और मुझे लगता है कि आप सभी को टेस्ट कराने चाहिए."


हेल्स पहले ही कर चुके हैं खंडन


उन्होंने कहा, " इसके बाद मुझे डीन जोंस की ओर से कॉल आया और उन्होंने मुलाकात करने को कहा. हम सभी डर गए थे. हमने कहा कि जब आपको (हेल्स) लक्षण थे तो खुद को अलग रखना चाहिए था. फिर मैंने अपने डॉक्टर से लंदन में कहा था कि वह उनके पास जाकर टेस्ट करे. हालांकि ऐसा हो नहीं सका. "


इकबाल ने आगे कहा, "अंत में टीम में प्रत्येक खिलाड़ियों का टेस्ट कराना पड़ा. इससे सभी खिलाड़ी काफी डरे हुए थे और अगले ही दिन लीग को स्थगित करने का फैसला किया गया."


हालांकि हेल्स पीएसएल रद्द होने से तीन दिन पहले ही इंग्लैंड वापस लौट गए थे. हेल्स ने इंग्लैंड पहुंचने के बाद उन खबरों का खंडन किया था, जिसमें कहा गया था जब वह पीएसएल में खेल रहे थे तब वह कोरोना वायरस के लक्षण से पीड़ित थे.


IPL 2020: श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने दिखाई आईपीएल की मेजबानी में दिलचस्पी, बन सकती है नई संभावना