Kapil Dev Team India Virat Kohli Rohit Sharma KL Rahul: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव ने विराट कोहली, रोहित शर्मा और केएल राहुल के प्रदर्शन को लेकर प्रतिक्रिया दी है. उनका कहना है कि ये तीनों बड़े प्लेयर हैं, इसलिए इन पर प्रेशर भी ज्यादा होता है. पूर्व कप्तान का कहना है कि जब इन खिलाड़ियों को रन बनाने की जरूरत होती है तब ये आउट होकर पवेलियन लौट जाते हैं. उनका कहना है कि अप्रोच बदलने की जरूरत है. 


कपिल देव ने 'एबीपी अनकट' से बात करते हुए कहा, विराट, रोहित और राहुल का जिक्र करते हुए कहा, ''इनकी रेपुटेशन बहुत बड़ी है और प्रेशर बहुत ज्यादा. यह नहीं होना चाहिए. ये सब 150-160 की स्ट्राइक रेट वाले प्लेयर्स हैं. ये इनकी एबिलिटी है. लेकिन जब रन बनाने का टाइम आता है तो ये सब आउट हो जाते हैं. जब ये आउट हो जाते हैं तो प्रेशर बढ़ना शुरू हो जाता है.''


उन्होंने केएल राहुल का जिक्र करते हुए कहा, ''अगर राहुल को कहा जाए कि आपको पूरे 20 ओवर खेलने हैं और 80-90 रन बना लेते हो तो अच्छा है. लेकिन अगर आप 20 ओवर खेलते हो और 60 रन बनाकर नाबाद रह जाते हो तो आप टीम के साथ न्याय नहीं कर रहे हैं.'' 


उन्होंने टीम इंडिया और बड़े खिलाड़ियों की अप्रोच को लेकर कहा, ''अगर वे अप्रोच नहीं बदलते हैं तो टीम में प्लेयर्स को बदल देना चाहिए. अगर बड़े प्लेयर हैं तो टीम पर बड़ा प्रभाव डालना होगा. ये नहीं कि आप नाम से बड़े हों, आपको परफॉर्मेंस से बड़ा होना है.'' 


यह भी पढ़ें : 501 नॉट आउट: आज ही के दिन Brain Lara  ने रचा था इतिहास, बनाया था यह रिकॉर्ड जो अभी तक नहीं टूटा


MS Dhoni ने लगाया चेन्नई की ड्रोन कंपनी पर दांव, पैसा लगाने के साथ-साथ ब्रांड एंबेसडर भी बनेंगे