Best Catch Of World Cup 2023: केन विलियमसन ने टूटे अंगूठे के साथ वर्ल्ड कप 2023 का बेस्ट कैच पकड़कर कमाल कर दिया. न्यूज़ीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टूर्नामेंट में पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले के ज़रिए एक बार फिर वापसी की. कीवी कप्तान ने पहले बैटिंग और फिर फील्डिंग में जलवा बिखेरा. विलियमसन ने पहले इंजरी से वापसी करते हुए 2023 के वर्ल्ड कप का पहला मुकाबला 13 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ खेला था, जिसमें उनके अंगूठे में चोट लगी थी.


वर्ल्ड कप 2023 का 35वां मुकाबला पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है, जिसमें कीवी कप्तान ने पहले बैटिंग में कमाल करते हुए 120.25 के स्ट्राइक रेट से बैटिंग करते हुए 95 रनों की पारी खेली, जिसमें 10 चौके और 2 छक्के शामिल रहे. इसके बाद फील्डिंग में उन्होंने टूटे अंगूठे के साथ टूर्नामेंट का बेस्ट कैच लपक लिया. विलियमसन के इस कैच का वीडियो आईसीसी की ओर से शेयर किया गया. 


विलियमसन ने इस कैच के ज़रिए पाकिस्तानी ओपनर अब्दुल्लाह शफीक का विकेट गिरा, जो महज़ 4 रन बनाकर पवेलियन लौटे. वहीं विलियमसन के कैच का वीडियो देखा जाए, तो गेंद लपकने के लिए पहले वो उल्टा भागे और फिर लंबी डाइव लगाते हुए गेंद को अपने हाथों में ले लिया. कप्तान ने ये कैच तेज़ गेंदबाज़ टिम साउदी के ओवर में पकड़ा. 






न्यूज़ीलैंड ने की धुंआधार बल्लेबाज़ी


पहले बैटिंग करते हुए न्यूज़ीलैंड ने 50 ओवर में 6 विकेट पर 401 रन बोर्ड पर लगाए. टीम के लिए रचिन रवींद्र ने 108 रनों की शानदार पारी खेली, जो टूर्नामेंट में रचिन का तीसरा शतक रहा. इस दौरान पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ शाहीन शाह अफरीदी ने 10 ओवर में 90 और हारिस रऊफ ने 85 रन खर्चे. हालांकि हारिस को एक सफलता मिली. जबकि शाहीन कोई विकेट नहीं चटका सके. 


 


ये भी पढ़ें...


IPL 2024: नीलामी से पहले इन खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती है सभी 10 टीमें, देखें पूरी लिस्ट