New Zealand Predicted Playing XI For T20 WC 2024: पिछले दिनों टी20 वर्ल्ड कप के लिए न्यूजीलैंड ने अपनी टीम का एलान किया. इस टूर्नामेंट में केन विलियमसन न्यूजीलैंड की अगुवाई करेंगे. दरअसल, टी20 वर्ल्ड कप का आगाज 2 जून से हो रहा है, लेकिन न्यूजीलैंड अपने अभियान का आगाज अफगानिस्तान के खिलाफ 8 जून को करेगा. न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान की टीमें गुयाना में आमने-सामने होगी. लेकिन इस टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन क्या होगी? बहरहाल, हम नजर डालेंगे टी20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन पर.

Continues below advertisement

न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन क्या होगी?

टी20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के ओपनर फिन एलन और डेवोन कॉनवे हो सकते हैं. इसके अलावा प्लेइंग इलेवन में कप्तान केन विलियमसन के अलावा डेरिल मिचेल, मार्क चैपमैन और ग्लेन फिलिप्स जैसे बल्लेबाज दिख सकते हैं. साथ ही जेम्स नीशम, माइकल ब्रेसवेल और मिचेल सैंटनर ऑलराउंडर की भूमिका में होंगे. जबकि टिम साउथी और ट्रेंट बोल्ट तेज गेंदबाजी आक्रमण का जिम्मा संभालेंगे.

Continues below advertisement

इन टीमों के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप में खेलेगा न्यूजीलैंड...

बताते चलें कि केन विलियमसन की अगुवाई वाली न्यूजीलैंड अपने अभियान का आगाज अफगानिस्तान के खिलाफ 8 जून को गुयाना में करेगा. इसके बाद न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज की टीमें 13 जून भिड़ेंगी. दोनों टीमों का आमना-सामना त्रिनिडाड एंड टौबेगे में होगा. जबकि तीसरे मैच में न्यूजीलैंड के सामने युगांडा की टीम होगी. न्यूजीलैंड और युगांडा की टीमें 15 जून को भिडे़ंगी. न्यूजीलैंड अपना आखिरी लीग मैच पपुआ न्यूगिनी के खिलाफ 17 जून को खेलेगी. इसके बाद सुपर-8 के मैच खेले जाएंगे. वहीं, इस टूर्नामेंट का फाइनल 29 जून को खेला जाएगा.

2024 टी20 वर्ल्ड कप के लिए न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन 

फिन एलन, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), केन विलियमसन (कप्तान), डेरिल मिचेल, मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, जेम्स नीशम, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सैंटनर, टिम साउथी और ट्रेंट बोल्ट.

ये भी पढ़ें-

'इस बात का कोई मतलब नहीं कि भारत के पास कितने सुपरस्टार...', T20 World Cup से पहले ब्रायन लारा की चेतावनी!

डेथ ओवरों में सिराज पर नहीं कर सकते भरोसा, अर्शदीप भी देते हैं खूब रन; जानें 16 से 20 ओवर के बीच कैसा रहा प्रदर्शन