T20 World Cup 2024: भारत, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड समेत 20 टीम टी20 वर्ल्ड कप की जंग के लिए कमर कस चुकी हैं. इस बार टूर्नामेंट की मेजबानी वेस्टइंडीज और यूएसए मिलकर कर रहे हैं. एक तरफ 16 मुकाबले यूएसए में खेले जाने हैं, वहीं बाकी 39 मैच कैरेबियाई आइलैंड्स पर खेले जाएंगे. इन दिनों वर्ल्ड कप को लेकर एक कंफ्यूजन बना हुआ है कि वर्ल्ड कप टूर्नामेंट की शुरुआत 1 जून से हो रही है या 2 जून से. खासतौर पर भारतीय फैंस के लिए समझ पाना बहुत मुश्किल हो रहा है कि आखिर वो किस समय अपने देश में मैचों को लाइव देख पाएंगे.

क्यों है कंफ्यूजन?

दरअसल पृथ्वी पर समय ग्रीनविच नाम की जगह से मापा जाता है, जिसे धरती के सबसे बीच का हिस्सा माना जाता है. ग्रीनविच के हिसाब से समय जानने के लिए GMT मानक का इस्तेमाल होता है. चूंकि ग्रीनविच की तुलना में अमेरिका पश्चिम में स्थित है और वहां सूरज देरी से उगता है. वहीं भारत, ग्रीनविच के कारण पूर्वी देशों में गिना जाता है. यही कारण है कि भारत की तुलना में अमेरिका की घड़ियां 9:30 घंटे देरी से चलती हैं. अब तक आपको हल्का आइडिया लग ही चुका होगा कि समय का अंतर ही शेड्यूल को लेकर कंफ्यूजन पैदा कर रहा है.

ICC ने जो शेड्यूल जारी किया है, उसे अमेरिकी समयानुसार तैयार नहीं किया गया है, जिसके कारण ICC की ऑफिशियल वेबसाइट पर 2 जून को पहला मैच खेला जाना है. मगर अमेरिका में टी20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट की शुरुआत 1 जून से होगी और पहला मैच यूएसए और कनाडा के बीच टेक्सास के ग्रैंड प्रेयेर स्टेडियम में खेला जाएगा. यूएसए बनाम कनाडा मैच को ही उदाहरण के तौर पर लें तो भारतीय समयानुसार इसकी शुरुआत 2 जून को सुबह 6 बजे से होगी. मगर अमेरिका में उस समय 1 जून को रात के 8:30 बज रहे होंगे. इसलिए पैक्टिकल रूप से भारत में वर्ल्ड कप की शुरुआत 2 जून से होगी, लेकिन अमेरिका में 1 जून को पहला मैच खेला जाएगा.

यह भी पढ़ें:

IN PICS: टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा चौके-छक्के लगाने वाले बल्लेबाज, जानें कितने नंबर पर हैं हिटमैन