Shreyas Iyer K Sticker: अगर आप पिछले कुछ वक्त से श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को क्रिकेट खेलते देख रहे हैं तो एक चीज आपने जरूर नोटिस की होगी. आपने देखा होगा कि वह अपने हाथ पर एक K-Sticker चिपकाकर खेलते हैं. IPL के वक्त भी उनके हाथ पर यह पूरे वक्त चिपका होता था. हालांकि इसका संबंध न तो कोलकाता नाइट राइडर्स से है और न ही श्रेयस किसी मुहिम के चलते इसे पहनते हैं. दरअसल यह एक फिटनेस गैजेट है, जो कि रियल टाइम ब्लड ग्लुकोस की मॉनिटरिंग के साथ-साथ अन्य कई हेल्थ अपडेट्स देता है.


यह फिटनेस गैजेट बेहद महंगा है. बेंगलुरु के एक 'अल्ट्राह्यूमन' नाम के एक स्टार्टअप ने इसे तैयार किया है. श्रेयस अय्यर का इस स्टार्टअप के साथ टाई-अप हुआ है और तभी से वह यह प्रोडक्ट पहनकर खेलते नजर आते हैं. इस प्रोडक्ट का नाम 'अल्ट्राह्यूमन एम-1' है. यह गैजेट आईफोन के एप 'अल्ट्राह्यूमन' से जुड़ा होता है, जहां इस गैजेट की मदद से आप अपनी हेल्थ अपडेट ले सकते हैं. 


गैजेट बताता है खाने, सोने और वर्कआउट करने का वक्त
यह गैजेट ब्लड ग्लूकोज के साथ-साथ अन्य बायो मार्कर को ट्रैक कर मेटाबॉलिक फिटनेस पर फोकस करता है. इस गैजेट में बायो सेंसर होते हैं, जिन्हें आपके ट्राईशेप पर चिपकाना होता है. वे लोग जिनका ब्ल्ड ग्लूकोज लेवल हर मिनट बदलता है, उनके लिए यह गैजेट बेहद काम की चीज है. यह बताता है कि आपके अंदर कितनी एनर्जी बाकी है, कब आपको सोना चाहिए, कब आपको खाना चाहिए और कब आपको वर्कआउट करना चाहिए.


कौन हैं अल्ट्राह्यूमन के संस्थापक?
अल्ट्राह्यूमन कंपनी के संस्थापक मोहित कुमार और वत्सल सिंघल हैं. इन दोनों ने इससे पहले हायपर लोकर लॉजिस्टिक सर्विस प्रोवाइडर कंपनी 'Runnr' शुरू की थी, जिसे जोमेटो ने साल 2017 में अधिग्रहित कर लिया था. कुछ सालों तक जोमेटो के लिए काम करने के बाद मोहित और वत्सल ने यह नया स्टार्ट-अप शुरू किया.


यह भी पढ़ें..


R Ashwin: दक्षिण अफ्रीका सीरीज से दूर क्लब क्रिकेट में धमाल मचा रहे आर अश्विन, 81 रन की पारी खेल टीम को दिलाई फाइनल में एंट्री


Asian Cup 2023 Qualifiers: मेजबानी में रहीं कमियां, भारत को मांगनी पड़ी कम्बोडिया से माफी