क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के बीच छिड़ा विवाद और ज्यादा गहराता जा रहा है. हाल ही में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के नेशनल टीम के कोच जस्टिन लैंगर से नाखुश होने की खबरें सामने आई थीं. अब ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कोच जस्टिन लैंगर और मैनेजर गेविन डोवी की स्टाफ के एक सदस्या के साथ नोकझोंक की खबरें सामने आई है. 


सामने आई जानकारी के मुताबिक जस्टिन लैंगर और मैनेजर गेविन डोवी के बीच बांग्लादेश टीम के जश्न के एक वीडियो में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया स्टाफ के एक सदस्य के साथ होने को लेकर तीखी नोकझोंक हुई. ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कोच मेलबर्न स्थित द एज अखबार की एक रिपोर्ट के अनुसार, लैंगर और डोवी दोनों इस बात से नाखुश थे कि पिछले हफ्ते ऑस्ट्रेलिया पर सीरीज जीत के बाद बांग्लादेश की टीम का गाना गाते हुए उनका वीडियो ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट की आधिकारिक वेबसाइट पर पोस्ट किया गया था.


रिपोर्ट में कहा गया है कि, डोवी और लैंगर दोनों ने क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू वेबसाइट पर साझा किए गए वीडियो पर नाराजगी जताई. यह घटना तब हुई जब मेजबान बांग्लादेश ने ऑस्ट्रेलियाई टीम पर अपनी पहली द्विपक्षीय श्रृंखला जीत दर्ज कर 3-0 की बढ़त बना ली थी. ऑस्ट्रेलिया ने चौथा मैच जीता, पर बांग्लादेश ने पांचवें मैच को जीत कर 4-1 से श्रृंखला जीत लिया.


निशाने पर हैं जस्टिन लैंगर 


बता दें कि पिछले एक साल से क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम को इस साल की शुरुआत में भारत के हाथों टेस्ट सीरीज में करारी हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद से टीम के कई सीनियर खिलाड़ियों ने लैंगर के काम करने के तरीके पर सवाल उठाए थे.


हाल ही में जस्टिन लैंगर ने खुद भी स्वीकार किया था कि टीम के अंदर उनके काम करने के तरीके को लेकर काफी विरोध हो रहा है. लैंगर ने माना है कि अगर वह ऑस्ट्रेलियाई टीम का कोच बने रहना चाहते हैं तो उन्हें अपने आप को पूरी तरह से बदलना होगा.


IND Vs ENG: केएल राहुल के मुरीद हुए रोहित शर्मा, बताया क्यों बेहद खास है यह शतक