JP Atray Tournament 2021: ऑल इंडिया जेपी अत्रे मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के 26वें सीजन का फाइनल मुकाबला रनस्टार क्रिकेट क्लब दिल्ली और हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (HPCA) के बीच खेला गया. इस मैच में हिमाचल प्रदेश की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दिल्ली को 75 रनों से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया. फाइनल मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए हिमाचल की टीम ने 175 रन बनाए थे. इसके जवाब में दिल्ली की टीम 15.2 ओवर में 100 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. हिमाचल की तरफ से आयुष और नवीन ने सबसे ज्यादा 3-3 विकेट हासिल लिए.  


हिमाचल की टीम ने पहले बल्लेबाज करते हुए निर्धारित 20 ओवर्स में 175 रनों का स्कोर बनाया. इसके जवाब में दिल्ली की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. दिल्ली की टीम का कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक सका. दिल्ली के केवल दो बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा छू पाए. दिल्ली की तरफ से सुमित वर्मा ने सबसे ज्यादा 36 रन बनाए और प्रदीप मलिक ने 26 बनाए. हिमाचल के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए लगातार विकेट हासिल किए, जिससे टीम की मैच पर पकड़ मजबूत हो गई है. 


हिमाचल की तरफ से आयुष ने 28 रन देकर 3 विकेट लिए. उनके अलावा नवीन कंवर ने भी 3 विकेट हासिल किए. हिमाचल की टीम ने बल्लेबाजी में भी अच्छा प्रदर्शन किया. ऑल इंडिया जेपी अत्रे मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत एक सितंबर को हुई थी. यह टूर्नामेंट पंजाब के मोहाली के आईएस बिंद्रा क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. इस टूर्नामेंट का लाइव टेलीकास्ट एबीपी न्यूज के वाह क्रिकेट पर किया गया. एबीपी न्यूज के डिजिटल वेंचर वाह क्रिकेट के पास इस टूर्नामेंट के ब्रॉडकास्टिंग राइट्स रहे. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की सिलेक्शन कमेटी के अध्यक्ष चेतन शर्मा ने टूर्नामेंट का उद्घाटन किया था. ऑल इंडिया जेपी अत्रे मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में कुल 16 टीमों ने हिस्सा लिया. 


टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली 16 टीमों को चार पूल में बांटा गया था. पूल ए में बिहार इलेवन, पीसीए कोल्टस, प्लेयर्स इलेवन और एचपीसीए शामिल थीं. पूल बी में छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ, पंजाब क्रिकेट क्लब, यूपी क्रिकेट एसोसिएशन और आरबीआइ मुंबई की टीमें थीं. पूल सी में यूटीसीए चंडीगढ़, मिनर्वा क्रिकेट अकादमी चंडीगढ़, रनस्टार क्रिकेट क्लब दिल्ली और मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की टीमें शामिल की गईं. इस टूर्नामेंट में कई दिलचस्प मुकाबले देखने को मिले.


यह भी पढ़ेंः IND vs ENG: जानिए मैनचेस्टर टेस्ट रद्द होने के बाद अब कैसे निकलेगा सीरीज़ का रिज़ल्ट?


T20 World Cup: श्रीलंका ने किया 15 सदस्यों की टीम का एलान, इन खिलाड़ियों को मिली जगह