Jos Buttler On Virat Kohli: इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में विराट कोहली (Virat Kohli) का खराब फॉर्म जारी है. दरअसल, अपनी खराब फॉर्म को लेकर पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली आलोचकों के निशाने पर हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए विराट कोहली को आराम दिया गया है, लेकिन लगातार यह सवाल उठ रहा है कि क्या आराम से वापस आने के बाद विराट कोहली अपने फॉर्म में आएंगे. खैर, इस सवाल का जवाब तो वक्त आने पर मिलेगा, लेकिन इस बीच इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर (Jos Buttler) ने विराट कोहली के खराब फॉर्म पर बयान दिया है.

'वह भी इंसान हैं और फ्लॉप हो सकते हैं'

जोस बटलर (Jos Buttler) ने पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के खराब फॉर्म पर कहा कि इससे पता चलता है कि वह भी इंसान हैं और फ्लॉप हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि विराट कोहली बड़ी पारी खेलेंगे, लेकिन मैं यह उम्मीद करता हूं कि हमारे खिलाफ अच्छा प्रदर्शन नहीं करेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि फिलहाल विराट कोहली भले ही वनडे क्रिकेट (ODI Cricket) के बेस्ट प्लेयर नहीं हो, लेकिन मेरा मानना है कि वह बेस्ट प्लेयर में एक जरूर हैं.

'किसी भी मैच में बड़ी पारी खेल सकते हैं'

इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर (Jos Buttler) ने कहा कि विराट कोहली (Virat Kohli) लंबे वक्त से बेहतरीन खिलाड़ी रहे हैं. विपक्षी कप्तान होने के नाते यह पता होता है कि विराट कोहली जैसे क्लास प्लेयर किसी भी मैच में बड़ी पारी खेल सकते हैं. हालांकि, मैं उम्मीद करता हूं कि विराट कोहली की बड़ी पारी इंग्लैंड के खिलाफ नहीं आए. गौरतलब है कि विराट कोहली तकरीबन 3 साल से शतक लगाने में नाकाम रहे हैं. वहीं, विराट कोहली आईसीसी टेस्ट रैंकिंग (ICC Test Rankings) में 13वें पायदान पर खिसक गए हैं.

ये भी पढ़ें-

Rishabh Pant पर पूर्व क्रिकेटर का बयान, कहा- यह खिलाड़ी मैच विनर, टीम को बैक करना चाहिए

World Cup Super League: वर्ल्ड कप 2023 के लिए टॉप-8 टीमें करेगी क्वालीफाई, जानें भारत की स्थिति, देखें प्वाइंट्स टेबल