ENG Vs SL: श्रीलंका के खिलाफ खेली जा रही लिमिटिड ओवर सीरीज में मेजबान इंग्लैंड को तगड़ा झटका लगा है. इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर चोट के कारण श्रीलंका के साथ टी20 सीरीज के शेष मुकाबले और वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं. इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने बयान जारी कर बटलर के बाहर होने के बारे में जानकारी दी.


बटलर को गुरुवार की सुबह एमआरआई के लिए ले जाया गया था. बटलर को श्रीलंका के खिलाफ पहले मैच के बाद परेशानी हुई थी. ईसीबी ने बटलर के रिप्लेसमेंट का भी एलान कर दिया है. बटलर की जगह डेविड मलान को श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम में शामिल किया है.


बटलर श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में नहीं खेले थे. इस मैच में इंग्लैंड ने पांच विकेट से जीत हासिल कर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बनाई थी. बटलर ने हाल ही में कहा था कि परिवार के बिना एशेज सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया जाना खिलाड़ियों के लिए कठिन होगा. इस बयान के बाद वह सुर्खियों में थे.


आराम पर चल रहे थे बटलर


जोस बटलर मई की शुरुआत में इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 14 के स्थगित होने के बाद इंग्लैंड वापस लौटे थे. न्यूजीलैंड के खिलाफ जून महीने की शुरुआत में खेली गई टेस्ट सीरीज में बटलर को ईसीबी ने आराम देने का फैसला किया. लिमिटिड ओवर सीरीज में बटलर की टीम में वापसी हुई थी और उन्होंने पहले टी20 में टीम को जीत दिलाकर बेहतरीन फॉर्म में होने के संकेत भी दिए थे.


इससे पहले जोस बटलर ने आईपीएल 14 से बाकी मैचों से पीछे हटने का एलान भी किया है. जोस बटलर का कहना है कि इंग्लैंड के लिए खेलना उनकी प्राथमिकता है. बटलर ने साफ किया कि नेशनल ड्यूटी छोड़कर वह आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए आईपीएल में हिस्सा नहीं ले सकते हैं.


IND Vs ENG: फाइनल की हार से सबक लेगी टीम इंडिया, टेस्ट सीरीज से पहले खेलेगी दो प्रैक्टिस मैच