Jos Buttler on England's Performance in WC 2023: वर्ल्ड कप 2023 में गुरुवार (26 अक्टूबर) रात इंग्लैंड को एक और शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. श्रीलंका ने महज 25 ओवर में ही इंग्लिश टीम को पटखनी दे डाली. इस हार के बाद इंग्लैंड का वर्ल्ड कप सेमीफाइनल रेस से बाहर होना लगभग तय है. वह अब तक 5 मैचों में 4 मैच गंवा चुकी है. वर्ल्ड कप में इस खराब परफॉर्मेंस पर इंग्लिश कप्तान जोस बटलर बेहद निराश नजर आए. उन्होंने श्रीलंका से मैच के बाद अपनी टीम की कमजोरियां उगाजर करने के साथ-साथ खुद को भी खूब कोसा.


जोस बटलर ने कहा, 'यह अविश्वसनीय रूप से बेहद कठिन और निराशाजनक टूर्नामेंट रहा है. मैं अपने आप से निराश हूं और अन्य खिलाड़ी भी खुद से निराश हैं क्योंकि हमने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया. मैं अपने खिलाड़ियों की कोशिशों में गलती नहीं बता रहा लेकिन यह साफ है कि हम अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से काफी पीछे रह गए. मेरे पास टीम के इस खराब प्रदर्शन के लिए इस वक्त कोई सही जवाब नहीं है. एक कप्तान के तौर पर आप खुद भी अच्छा प्रदर्शन करते हुए टीम को लीड करना चाहते हैं लेकिन मैं इस भूमिका को निभाने में काफी पीछे रह गया.


टीम में आत्मविश्वास की कमी होने के सवाल पर क्या बोले बटलर?
बटलर कहते हैं, 'ईमानदारी से कहूं तो ऐसा नहीं है. हमारी टीम में कई अनुभवी खिलाड़ी हैं. वे इस तरह के हालातों से पहले भी मुखातिब होते रहे हैं. आप रातोरात एक खराब खिलाड़ी नहीं बन जाते. हमारे लिए सबसे बड़ा फ्रस्टेशन यही है कि हम अपने बेहतर खेल से बहुत पीछे रह गए. इसके अलावा अन्य कोई कारण फिलहाल मुझे नजर नहीं आ रहा.'


सिलेक्शन और रणनीति पर बटलर का जवाब
बटलर ने कहा, 'टीम चयन हमारी समस्या नहीं रही है. हमारी समस्या परफॉर्म नहीं कर पाना है. मैदान पर टीम के जो भी खिलाड़ी मौजूद रहे वह तय मानकों को हिसाब से बहुत दूर रहे. जिस तरह की गलतियां हमने की, आमतौर पर हम ऐसा नहीं करते हैं. यहां तक कि हम बेसिक चीजें भी ठीक से नहीं कर पाए.'


यह भी पढ़ें...


Viral Video: 'पापा शाहीन टीम में क्यों है?' बेटी के मजेदार सवाल पर शाहिद अफरीदी का दिलचस्प जवाब