Ben Stokes Injury: वर्ल्ड कप का आगाज इंग्लैंड के लिए निराशाजनक रहा. जोस बटलर की अगुवाई वाली इंग्लैंड को अपने पहले वर्ल्ड कप मैच में न्यूजीलैंड ने 9 विकेट से हरा दिया. इंग्लैंड अपना दूसरा मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी. इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच मुकाबला 10 अक्टूबर को धर्मशाला में खेला जाएगा. लेकिन इंग्लैंड की परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. दरअसल, बेन स्टोक्स न्यूजीलैंड के खिलाफ नहीं खेल पाए थे.


जोस बटलर ने बेन स्टोक्स की फिटनेस पर क्या कहा?


लेकिन क्या बेन स्टोक्स बांग्लादेश के खिलाफ उपलब्ध होंगे? बहरहाल, इंग्लैंड फैंस के लिए अच्छी खबर नहीं है. बेन स्टोक्स चोट के कारण बांग्लादेश के खिलाफ नहीं खेल पाएंगे. इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने बेन स्टोक्स की फिटनेस पर लेटेस्ट अपडेट दिया है. जोस बटलर के मुताबिक, बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में बेन स्टोक्स नहीं खेल पाएंगे. वर्ल्ड कप में अपना पहला मुकाबला हार चुकी इंग्लैंड के लिए बेन स्टोक्स का नहीं खेलना बड़ा झटका माना जा रहा है.


ऐसा रहा है बेन स्टोक्स का वनडे करियर...


आंकड़े बताते हैं कि अब तक बेन स्टोक्स ने 108 वनडे मैचों में इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व किया है. बेन स्टोक्स ने वनडे फॉर्मेट में 40.5 की एवरेज और 9637 की स्ट्राइक रेट से 3159 रन बनाए हैं. वनडे फॉर्मेट में बेन स्टोक्स के नाम 4 शतक दर्ज हैं. इसके अलावा बेन स्टोक्स ने 22 बार पचास रनों का आंकड़ा पार किया है. वहीं, बेन स्टोक्स ने वनडे फॉर्मेट में बतौर गेंदबाज 74 विकेट झटके हैं. वनडे फॉर्मेट में बेन स्टोक्स की इकॉनमी 6.05 जबकि स्ट्राइक रेट 42.03 की रही है. बेन स्टोक्स का वनडे फॉर्मेट में बेस्ट बॉलिंग फिगर 61 रन देकर 5 विकेट है.


ये भी पढ़ें-


World Cup 2023: पाकिस्तानी जर्नलिस्टों को नहीं मिला भारत का वीजा, अब व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए पूछेंगे सवाल...


IND vs AFG: भारत-अफगानिस्तान के बीच दिल्ली में खेला जाएगा मैच, दोनों टीमों के बीच अब तक खेले गए सिर्फ 3 वनडे