IND Vs ENG: भारत के खिलाफ इस महीने के अंत में होने वाली 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम ने कमर कस ली है. इस सीरीज में इंग्लैंड की जीत के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो की भूमिका बेहद अहम होने वाली है.  बेयरस्टो हालांकि पिछले कुछ समय में खराब विकेटकीपिंग की वजह से निशाने पर भी रहे हैं. लेकिन बेयरस्टो का दावा है कि वो भारत के खिलाफ जीत हासिल करने में कोई कसर नहीं रहने देंगे. 


बेयरस्टो की टीम में जगह बचाने के लिए बेन फोक्स से चुनौती मिलेगी. बेन फोक्स ने भारत के पिछले दौरे पर शानदार प्रदर्शन किया था. फोक्स को इस बार भी भारत दौरे के लिए 16 सदस्यों की टीम में जगह मिली है. इंग्लैंड के कोच और कप्तान बेयरस्टो को ही प्लेइंग 11 में तवज्जों दे सकते हैं. बेयरस्टो तेजतर्रार बल्लेबाजी की वजह से इंग्लैंड का बेहद अहम हिस्सा हैं.


बेयरस्टो ने टेस्ट सीरीज के लिए खुद को फिट भी करार दिया है. बेयरस्टो ने कहा, ''मैं अब पूरी तरह से फिट हूं. मैं विकेटकीपिंग करने के लिए तैयार हूं. मुझे किसी तरह की समस्या नहीं है. मुझे बैटिंग और विकेटकीपिंग जो भी जिम्मेदारी मिलेगी मैं पूरी तरह से निभाने की कोशिश करूंगा. मैंने अपनी ट्रेनिंग शुरू कर रखी है.''


बेयरस्टो के सामने होगी चुनौती


बेयरस्टो ने साफ कर दिया है कि इंग्लैंड का पूरा फोकस बेजबॉल पर ही रहने वाला है. स्टार क्रिकेटर ने कहा, ''बेजबॉल को लेकर बहुत सारी बातें हो रही हैं. हमारी प्राथमिकता बेजबॉल पर ही आगे बढ़ने की है. हम इंटरटेन करने में कोई कमी नहीं रहने देना चाहते हैं. बेजबॉल क्रिकेट को खेलने का पॉजिटिव नजरिया है और हम इसी के साथ आगे बढ़ेंगे.''


इंग्लैंड की टीम को बेयरस्टो की विकेटकीपिंग से उम्मीदें भी बढ़ गई है. एशेज सीरीज में बेयरस्टो ने कीपिंग स्किल्स में सुधार करते हुए 23 कैच पकड़े. भारत में हालांकि टर्निंग ट्रेक होने की वजह से बेयरस्टो को चुनौती का सामना करना पड़ सकता है.