न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले इंग्लैंड की टीम को बड़ा झटका लगा है. इंग्लैंड के स्टार तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं. ससेक्स के लिए कैंट के खिलाफ खेलते हुए जोफ्रा आर्चर ने दूसरी पारी में सिर्फ पांच ओवर गेंदबाजी की. जोफ्रा आर्चर इसके बाद दाएं कोहनी में दर्द की शिकायत की मैदान से बाहर चले गए. 


जोफ्रा आर्चर इंडिया के खिलाफ खेले गई टेस्ट सीरीज के बाद से ही कोहनी के दर्द से परेशान हैं. इसी वजह से आर्चर इंडिया के खिलाफ टी20 सीरीज का हिस्सा भी नहीं बन पाए थे. कोहनी और हाथ में चोट के चलते जोफ्रा आर्चर ने इस साल इंडियन प्रीमियर लीग से भी खुद को बाहर रखा.


हाल ही में जोफ्रा आर्चर ने मैदान पर वापसी की थी. कैंट के खिलाफ पहली पारी में आर्चर शानदार फॉर्म में नज़र आ रहे थे और उन्होंने दो विकेट भी हासिल किए. लेकिन मैच के आखिरी दिनों में आर्चर गेंदबाजी करने के लिए मैदान पर वापस नहीं लौटे.


आर्चर की होगी एक और सर्जरी


इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने आर्चर की चोट के बारे में बयान जारी किया है. ईसीबी ने कहा, ''इंग्लैंड और ससेक्स की मेडिकल टीम आर्चर की चोट पर काम कर रही थी. आर्चर की दाएं कोहनी में लगी चोट को लेकर अगले हफ्ते मैनेजमेंट कोई कदम उठाएगा.''


ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि आर्चर की दाएं कोहनी की सर्जरी हो सकती है. अगर ऐसा होता है तो आर्चर आईपीएल के 14वें सीजन के दोबारा शुरू होने पर भी उसका हिस्सा नहीं बन पाएंगे. कैंट के खिलाफ वापसी करने के बाद आर्चर ने आईपीएल में खेलने की इच्छा जाहिर की थी.


ईसीबी हालांकि आर्चर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस साल खेले जाने वाली एशेज सीरीज के लिए पूरी तरह से फिट देखना चाहता है. 


फिर से चर्चा में आया ऑस्ट्रेलियाई टीम का बॉल टेंपरिंग विवाद, जानें क्या है वजह