IPL Auction 2024: आईपीएल ऑक्शन 2024 से पहले मुंबई इंडियंस जोफ्रा आर्चर की छुट्टी कर सकती है. आईपीएल ऑक्शन 2022 में मुंबई इंडियंस ने 8 करोड़ खर्च कर अपनी टीम में शामिल किया था, लेकिन उस सीजन जोफ्रा आर्चर नहीं खेल पाए थे. इसके बाद आईपीएल 2023 में जोफ्रा आर्चर महज 5 मुकाबले खेल पाए. दरअसल, मुंबई इंडियंस ने भारी-भरकम राशि खर्च कर जोफ्रा आर्चर को अपने साथ जोड़ा था, लेकिन इस गेंदबाज ने निराश किया. खासकर, जोफ्रा आर्चर ज्यादातर वक्त चोट से जूझते रहे.


जोफ्रा आर्चर का आईपीएल करियर कैसा रहा है?


आंकड़े बताते हैं कि अब तक आईपीएल में जोफ्रा आर्चर ने 40 मुकाबले खेले हैं. आईपीएल करियर में जोफ्रा आर्चर के नाम 48 विकेट दर्ज हैं. इसके अलावा जोफ्रा आर्चर की इकॉनमी 7.43 जबकि स्ट्राइक रेट 19.69 की रही है. जोफ्रा आर्चर ने 40 मुकाबले राजस्थान रॉयल्स के लिए खेले हैं, जबकि 5 मैचों में मुंबई इंडियंस का प्रतिनिधित्व किया है. बताते चलें कि दुबई में 19 दिसंबर को आईपीएल ऑक्शन 2024 का आयोजन होना है. दरअसल, पहली बार ऐसा हो रहा है जब आईपीएल ऑक्शन का आयोजन भारत के बजाय विदेश में हो रहा हो.


आईपीएल ऑक्शन का आयोजन कब होना है?


आईपीएल टीमें 26 नवंबर तक अपने रिलीज और रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर सकती है. वहीं, पिछले दिनों मुंबई इंडियंस ने वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर रोमारियो शेफर्ड को अपने साथ जोड़ा. मुंबई इंडियंस ने लखनऊ सुपर जाएंट्स से रोमारियो शेफर्ड को ट्रेड किया है. गौरतलब है कि रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस आईपीएल इतिहास की सबसे कामयाब टीमों में एक है. अब तक मुंबई इंडियंस ने 5 बार आईपीएल टाइटल अपने नाम किया है. मुंबई इंडियंस के अलावा महज चेन्नई सुपर किंग्स ही आईपीएल ट्रॉफी 5 बार जीतने में कामयाब रही है.


ये भी पढ़ें-


Virat Kohli: विराट कोहली ने बर्थडे विश करने वालों को खास अंदाज में कहा शुक्रिया, सोशल मीडिया पर लिखी दिल छू लेने वाली लाइनें


BAN Vs SL: प्रदूषण के चलते रद्द हो सकता है बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच खेला जा रहा मैच, खिलाड़ियों की मर्जी से होगा फैसला