इंग्लैंड टीम के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) और ओली स्टोन (Olly Stone) की जल्द ही मैदान में वापसी होगी. ये दोनों गेंदबाज विंडीज दौरे पर इंग्लैंड टीम से जुड़ेंगे. हालांकि इन्हें विंडीज के खिलाफ मैच खेलने का मौका नहीं मिलेगा. दरअसल, इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड चाहता है कि दोनों खिलाड़ियों की रिकवरी स्पीड तेज हो, ऐसे में इन्हें कैरेबियन में इंग्लैंड टीम के अभ्यास सत्र में जोड़ा जाएगा. यहां ये दोनों खिलाड़ी अपनी गेंदबाजी का अभ्यास करेंगे. 'द मिरर' की एक रिपोर्ट में यह बात सामने आई है.


रिपोर्ट के मुताबिक, जोफ्रा आर्चर और ओली स्‍टोन विंडीज दौरे के लिए इंग्‍लैंड टीम का हिस्‍सा नहीं है, लेकिन ये दोनों टीम के ट्रेनिंग सेशन से जुड़ सकते हैं. यहां ये महज गेंदबाजी अभ्यास करेंगे. जोफ्रा आर्चर दाएं हाथ की कोहनी में चोट लगी थी. वह दो बार इसका ऑपरेशन करा चुके हैं. उधर, ओली स्‍टोन ने पिछले साल जुलाई में पीठ का ऑपरेशन कराया था. दोनों गेंदबाजों के पास अच्छी गति है. लेकिन चोट के कारण इंग्लैंड की टीम इन गेंदबाजों का फायदा नहीं उठा पा रही है. 


मुंबई इंडियंस के लिए खुशखबरी
यह मुंबई इंडियंस के लिए बहुत अच्छी खबर है कि जोफ्रा आर्चर अब गेंदबाजी कर सकते हैं. हालांकि फिर भी इस बार IPL में उनके खेलने की संभावना न के बराबर ही रहेंगे. इस बार नीलामी में मुंबई ने जोफ्रा आर्चर को 8 करोड़ में खरीदा था.


यह भी पढ़ें-


मुंबई इंडियंस के मैच वानखेड़े स्टेडियम में होने पर अन्य फ्रेंचाइजियों को आपत्ति, यह है कारण


केरल के 16 साल के क्रिकेटर ने बताई अपने अनोखे नाम के पीछे की कहानी, रणजी डेब्यू में रहे थे 'प्लेयर ऑफ दी मैच'