लंदन: स्टार बल्लेबाज जो रूट को इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के वार्षिक समारोह में देश का साल का सर्वश्रेष्ठ टेस्ट और वनडे खिलाड़ी चुना गया. रूट को सोमवार को इंग्लैंड के प्रशंसकों द्वारा इस साल का सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी भी चुना गया. 

रूट को प्रशंसकों ने इंग्लैंड की आस्ट्रेलिया पर एशेज में 3-2 से जीत में लगाए गए दो शतकों, सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के चुनाव के लिए मतदान के समय के दौरान लगए गए चार एकदिवसीय शतकों और भारत में खेले गए टी-20 विश्व कप में इंग्लैंड के लिए सबसे अधिक रन बनाने के लिए सराहा और उनके पक्ष में मत दिया. 

वेबसाइट ईसीबी डॉट को डॉट यूके के मुताबिक, रूट ने इस साल के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट खिलाड़ी की दौड़ में स्टुअर्ट ब्रॉड और बेन स्टोक्स को पिछे छो़ड़. वहीं एकदिवसीय में उन्होंने जोस बटलर और डेविड विली को मात दी. 

समरसेट की आन्या श्रबसोल को इंग्लैंड की इस साल की सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी चुना गया.

हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने वाली चार्लोट एडवर्डस को इंग्लैंड के प्रशंसकों द्वारा साल की सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी चुना गया.