Jaydev Unadkat and Manish Pandey: मनीष पांडे (Manish Pandey) इस बार दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे. दिल्ली फ्रेंचाइजी ने उन्हें नीलामी में 2.4 करोड़ रुपए में खरीदा है. मनीष पांडे के लिए IPL में यह सातवीं फ्रेंचाइजी होगी. ठीक, इसी तरह जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) भी अपने IPL करियर में सातवीं फ्रेंचाइजी की ओर से मैदान संभालेंगे. लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने उन्हें 50 लाख में खरीदा है. यह दोनों खिलाड़ी सबसे ज्यादा अलग-अलग फ्रेंचाइजी से खेलने वाले भारतीय खिलाड़ी हैं.


अब तक कोई भी भारतीय खिलाड़ी 6 से ज्यादा फ्रेंचाइजियों के साथ नहीं खेला है. मनीष पांडे और जयदेव उनादकट यहां भारतीय खिलाड़ियों में टॉप पर हैं. वैसे, IPL में सबसे ज्यादा टीमों से खेलने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलियाई ओपनर आरोन फिंच के नाम है. वह अब तक 9 अलग-अलग टीमों का हिस्सा रहे हैं.


IPL में मनीष पांडे का रिकॉर्ड
मनीष पांडे IPL के पहले सीजन से नियमित तौर पर किसी न किसी फ्रेंचाइजी का हिस्सा रहे हैं. वह अब तक 160 IPL मैचों में 29.90 की औसत से 3648 रन बना चुके हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 121.52 रहा है. मनीष पांडे IPL में शतक जड़ने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी रहे हैं. वह अपने IPL करियर में 21 अर्धशतक भी बना चुके हैं.


IPL में जयदेव उनादकट का रिकॉर्ड
भारतीय तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट ने साल 2010 में IPL डेब्यू किया था. अब तक उन्होंने 91 मैच खेले हैं. इनमें उन्होंने 30.53 की बॉलिंग एवरेज के साथ 91 विकेट चटकाए हैं. उनका इकोनॉमी रेट 8.79 रहा है. उनादकट के लिए IPL 2017 सबसे लाजवाब रहा था. इस सीजन में उन्होंने 24 विकेट चटकाए थे.


यह भी पढ़ें...


IPL Auction: मयंक अग्रवाल सबसे मंहगे भारतीय तो सैम कर्रन विदेशी, नीलामी में सर्वाधिक पैसा पाने वाले 10 खिलाड़ी


IPL 2023 Auction: नीलामी में इन 71 खिलाड़ियों को नहीं मिला कोई खरीददार, देखिए अनसोल्ड प्लयेर्स लिस्ट