Most Runs And Wickets In IPL 2024: पंजाब किंग्स के खिलाफ जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी का नजारा पेश किया. जसप्रीत बुमराह ने 4 ओवर में 21 रन देकर 3 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. वहीं, अब जसप्रीत बुमराह पर्पल कैप की रेस में टॉप पर पहुंच गए हैं. जसप्रीत बुमराह ने राजस्थान रॉयल्स के युजवेन्द्र चहल को पीछे छोड़ दिया है. जसप्रीत बुमराह के 7 मैचों में 12.85 की एवरेज से 13 विकेट हो गए हैं. जबकि युजवेन्द्र चहल के 7 मैचों में 18.08 की एवरेज से 12 विकेट है. इसके बाद तीसरे नंबर मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएट्जी हैं.


अब तक इन गेंदबाजों का रहा है दबदबा...


मुंबई इंडियंस के गेराल्ड कोएट्जी के नाम 7 मैचों में 21.92 की एवरेज से 12 विकेट हैं. वहीं, इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स के खलील अहमद, पंजाब किंग्स के कगीसो रबाडा, सैम करन, चेन्नई सुपर किंग्स के मुस्ताफिजुर रहमान और हर्षल पटेल के बराबर 10-10 विकेट हैं. ऑरेंज कैप की रेस में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के विराट कोहली का दबदबा बरकरार है. विराट कोहली के नाम 7 मैचों में 72.20 की एवरेज से 361 रन दर्ज हैं. जबकि दूसरे नंबर पर काबिज राजस्थान रॉयल्स के रियान पराग ने 7 मैचों में 63.60 की एवरेज से 318 रन बनाए हैं.


ऑरेंज कैप की रेस में रोहित शर्मा तीसरे नंबर पर...


वहीं, अब मुंबई इंडियंस के रोहित शर्मा ऑरेंज कैप की रेस में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. रोहित शर्मा के नाम 7 मैचों में 49.50 की एवरेज से 297 रन दर्ज हैं. कोलकात नाइट राइडर्स के सुनील नरेन ऑरेंज कैप की रेस में चौथे पायदान पर हैं. सुनील नरेन ने 6 मैचों में 46 की एवरेज से 276 रन बनाए हैं. इसके बाद राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन पांचवें नंबर पर हैं. संजू सैमसन 7 मैचों में 55.20 की एवरेज से 276 रन बना चुके हैं.


ये भी पढ़ें-


MI vs PBKS: पंजाब को हराने के बाद हार्दिक पांड्या बोले- ये टी20 की खूबसूरती है कि...


CSK vs LSG: ईकाना में लखनऊ के सामने चेन्नई की चुनौती, ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग 11