BCCI Secretary Jay Shah On Jasprit Bumrah's Fitness: फैंस बेसब्री से भारतीय टीम के मुख्य तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह की वापसी इंज़ार कर रहे हैं. अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह ने बुमराह की फिटनेस को लेकर बड़ा अपडेट दिया है. एशिया कप 2023 और वर्ल्ड कप 2023 से बुमराह की वापसी टीम इंडिया के लिए बड़ा बूस्ट साबित हो सकती है. वहीं जय शाह ने कंफर्म करते हुए बताया कि बुमराह पूरी तरह फिट हो गए हैं.
न्यूज़ एजेंसी ‘एएनआई’ ने बीसीसीआई सचिव के हवाले से बताया कि जसप्रीत बुमराह पूरी तरह फिट हैं. इसके अलावा जय शाह ने ये भी कहा कि आयरलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 सीरीज़ के लिए वे टीम इंडिया में शामिल हो सकते हैं. आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज़ 18, 20 और 23 अगस्त को खेली जाएगी.
अभी तक आयरलैंड दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान नहीं किया गया है. टीम का ऐलान होने के बाद ही पूरी तरह साफ हो पाएगा कि बुमराह वापसी करेंगे या नहीं. बता दें कि इसी साल मार्च में बुमराह की सफल बैक सर्जरी हुई थी. वे लंबे वक़्त से क्रिकेट से दूर हैं.
बुमराह को जनवरी में श्रीलंका के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज़ के लिए पहले टीम इंडिया का हिस्सा बनाया गया था. भारतीय गेंदबाज़ ने पिछले साल नवंबर में रिहैब शुरू कर दिया था. इसके बाद दिसंबर में उन्होंने गेंदबाज़ी शुरू की थी. लेकिन जनवरी में फिटनेस ड्रिल के दौरान बुमराह को एक बार फिर असुविधा हुई थी.
सितंबर, 2022 में खेला था आखिरी मैच
बता दें कि जसप्रीत बुमराह ने अपना आखिरी मैच सितंबर, 2022 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल के रूप में खेला था. इसके बाद से वे लगातार टीम से बाहर रहे. बुमराह ने अपनी इंजरी के दौरान टी20 वर्ल्ड कप 2022, आईपीएल 2023 और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2023 मिस किया. अब देखना दिलचस्प होगा कि आयरलैंड दौरे पर उनकी वापसी होती है या नहीं.
ये भी पढ़ें...