James Anderson Retirement Report: जेम्स एंडरसन अब शायद अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर के आखिरी पड़ाव पर पहुंच गए हैं. इंग्लैंड के दिग्गज तेज़ गेंदबाज़ एंडरसन के संन्यास को लेकर खबरें तेज़ हो गई हैं. रिपोर्ट्स की माने तो एंडरसन खुद नहीं बल्कि मजबूरी में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की ओर देख रहे हैं. दरअसल इंग्लैंड टेस्ट टीम के हेड कोच ब्रेंडन मैकुलम ने इंग्लिश पेसर को संन्यास के बारे में सोचने को कहा है. 


बता दें कि एंडरसन ने 2002 में अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया था. उन्होंने अपने करियर का पहला टेस्ट मैच 2003 में खेला था. हाल ही में भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ के दौरान एंडरसन ने 700 टेस्ट विकेट पूरे किए थे. वह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 700 विकेट चटकाने वाले पहले तेज़ गेंदबाज़ बने थे. 41 साल के एंडरसन जुलाई में 42 साल के हो जाएंगे. 


अब दिग्गज गेंदबाज़ के संन्यास का वक़्त करीब दिख रहा है. 'द गार्जियन' की रिपोर्ट की माने तो इंग्लिश टेस्ट टीम के हेड कोच ब्रेंडन मैकुलम ने कहा कि वह एशेज 2025-26 में भविष्य की तरफ देख रहे हैं. ऐसे में यही पता चलता है कि एंडरसन को अगली एशेज में इंग्लैंड टीम का हिस्सा नहीं बनाया जा सकता है. हालांकि अभी आधिकारिक जानकारी आना बाकी है. 


इंग्लैंड जुलाई में घरेलू सरज़मीं पर वेस्टइंडीज़ के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज़ खेलेगी. फिर श्रीलंका की टीम तीन मैचों की टेस्ट सीरीज़ के लिए इंग्लैंड का दौरा करेगी. श्रीलंका और इंग्लैंड के बीच सीरीज़ का पहला टेस्ट ओल्ड ट्रैफर्ड के मैदान पर खेला जाएगा, जो एंडरसन का होम ग्राउंड है. 


बच सकता है सचिन तेंदुलकर का महारिकॉर्ड


एंडरसन ने अब तक अपने करियर में 187 टेस्ट खेल लिए हैं. वह क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज़्यादा टेस्ट खेलने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर में 200 टेस्ट खेले थे. ऐसे में अगर एंडरसन श्रीलंका के खिलाफ सीरीज़ के बाद क्रिकेट को अलविदा कह देते हैं, तो वह 200 टेस्ट का आंकड़ा नहीं छू पाएंगे. 


अब तक ऐसा रहा अंतर्राष्ट्रीय करियर 


गौरतलब है कि जेम्स एंडरसन ने अब तक अपने करियर में 187 टेस्ट, 194 वनडे और 19 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल लिए हैं. टेस्ट की 348 पारियों में बॉलिंग करते हुए उन्होंने 700, वनडे की 191 पारियों में 269 और टी20 इंटरनेशनल की 19 पारियों में 18 विकेट चटका लिए हैं.