India vs England 1st Test: नॉटिंघम में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट में इंग्लैंड के अनुभवी तेज़ गेंदबाज़ जेम्स एंडरसन ने इतिहास रच दिया है. उन्होंने इस टेस्ट में केएल राहुल के रूप में अपना तीसरा विकेट लिया, जो टेस्ट क्रिकेट में उनका 620वां विकेट रहा. इसके साथ ही वह टेस्ट क्रिकेट में तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन गए हैं. उन्होंने भारत के पूर्व दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले को पीछे छोड़ यह उपलब्धि हासिल की. इस लिस्ट में पहले नंबर पर मुथैया मुरलीधरन और दूसरे नंबर शेन वॉर्न हैं. एंडरसन ने भारत के अनिल कुंबले को पीछे छोड़ दिया है. 


39 साल के जेम्स एंडरसन इस टेस्ट में खबर लिखे जाने तक चार विकेट ले चुके हैं. उन्होंने केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली और शार्दुल ठाकुर को पवेलियन की राह दिखाई. अब टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 621 विकेट हो गए हैं. 


बतौर तेज़ गेंदबाज़ दुनिया के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं एंडरसन


22 मई 2003 को लॉर्ड्स के मैदान पर जिम्बाब्वे के खिलाफ डेब्यू करने वाले एंडरसन ने अपने पहले टेस्ट की पहली ही पारी में पांच विकेट लिए थे. इसके बाद से लगातार टेस्ट क्रिकेट में उनका बोलबाला रहा. वह टेस्ट में बतौर तेज़ गेंदबाज़ दुनिया के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. 


अपना 163वां टेस्ट खेल रहे एंडरसन के नाम अब 621 विकेट हैं. वह टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में 30 बार पांच या उससे ज्यादा विकेट ले चुके हैं. भारत के खिलाफ जारी इस टेस्ट में भी उनके पास पांच विकेट लेने का मौका है. 


टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़


मुथैया मुरलीधरन- 800 विकेट  (श्रीलंका)


शेन वॉर्न- 708 विकेट  (ऑस्ट्रेलिया)


जेम्स एंडरसन- 621 विकेट (इंग्लैंड)


अनिल कुंबले- 619 विकेट (भारत)