इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर रखे जाने पर आखिरकर अपनी चुप्पी तोड़ दी है. एंडरसन ने टीम से बाहर किए जाने की सूचना देने वाले फोन कॉल को याद करते हुए कहा है कि वह बहुत ही चौंकाने वाला और निराशाजनक कॉल था. उन्होंने यह भी कहा कि पिछले कुछ हफ्ते बेहद बुरे रहे लेकिन उन्हें उम्मीद है कि यह उनके करियर का अंत नहीं है. बीबीसी टेलएंडर पॉडकास्ट पर एंडरसन ने यह बातें कही हैं.


एशेज सीरीज में 4-0 से हार मिलने के बाद इंग्लैंड टीम में बड़ा फेरबदल हुआ था. कोच क्रिस सिल्वरवुड और एश्ले गिल्स को अपने पदों से इस्तीफा देना पड़ा था. इसके साथ ही एशेज सीरीज की इंग्लैंड स्क्वॉड में शामिल कई खिलाड़ियों को विंडीज टेस्ट सीरीज से बाहर कर दिया गया था. इसमें जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड जैसे दिग्गज गेंदबाजों के नाम भी शामिल थे. ये दोनों ही गेंदबाज इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में पहले और दूसरे स्थान पर हैं. 


एंडरसन को टीम से बाहर किए जाने की सूचना इंग्लैंड क्रिकेट के अंतरिम निदेशक बनाए गए एंड्रू स्ट्रॉस के फोन कॉल से मिली थी. एंडरसन इस पर कहते हैं कि यह कॉल महज 5 मिनट की थी, जिसमें ज्यादा बातें नहीं हो पाई. उन्होंने कहा कि यह खबर पाकर ल हतोत्साहित हो गए थे. उन्हें बेहद गुस्सा भी आ रहा था.


बीबीसी के इस पॉडकास्ट शो में जब एंडरसन से आगे करियर के बारे में बात की गई तो उनका जवाब था, 'मुझे लगता है कि मुझमें अभी बहुत कुछ बाकी है. जब से मैं 35 के पार हुआ हूं, तब से मेरा रिकॉर्ड और बेहतर हुआ है. इसलिए मैं जानता हूं कि मैं अभी थमा नहीं हूं. मैं कुछ भी नहीं खो रहा हूं.'


एंडरसन कहते हैं, 'मैंने पिछले 20 सालों में बहुत कुछ हासिल किया है, लेकिन मुझे अभी भी क्रिकेट खेलना बहुत पसंद है. मैं एक बार और टीम में शामिल होकर बहुत कुछ करना चाहता हूं. ऑस्ट्रेलिया में चाहे नतीजे हमारे पक्ष में नहीं आये लेकिन मुझे वहां भी गेंदबाजी करने में मजा आया.'


गौरतलब है कि एंडरसन दुनिया के तीसरे सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. उनसे आगे केवल स्पिनर शेन वॉर्न और मुथैया मुरलीधरन हैं. एंडरसनके नाम अब तक 640 विकेट दर्ज हैं. तेज गेंदबाजों में वह टॉप टेस्ट बॉलर हैं. 39 साल के एंडरसन ने 35 की उम्र के बाद 21.72 की बॉलिंग औसत से 160 विकेट चटकाए हैं.


यह भी पढ़ें..


टी-20 सीरीज से पहले भारत को एक और झटका, यह विस्फोटक बल्लेबाज हुआ टीम से बाहर


शिखर धवन ने बदला अपना लुक, IPL में कुछ इस अंदाज में आएंगे नजर