New Zealand vs England, 1st Test: न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच में खेली जा रही 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला माउंट मॉन्गनुई के बेय ओवल मैदान पर खेला जा रहा है. इस टेस्ट मैच के दूसरे दिन इंग्लैंड टीम की तेज गेंदबाजी जोड़ी जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड ने गेंदबाजों के एक खास क्लब में प्रवेश कर लिया है. दरअसल, एंडरसन और ब्रॉड अब टेस्ट क्रिकेट में 1000 या उससे अधिक विकेट लेने वाली दूसरी जोड़ी बन गए हैं.


इस टेस्ट मैच के शुरू होने से पहले दोनों ने मिलकर टेस्ट क्रिकेट में कुल 997 विकेट एकसाथ झटके थे. दोनों ने मिलकर 133वें टेस्ट मैच में इस उपलब्धि को हासिल किया है. इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के पूर्व दिग्गज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा और दिवंगत शेन वार्न की जोड़ी ने टेस्ट क्रिकेट में 1000 से अधिक विकेट मिलकर लेने का कारनामा किया था. मैक्ग्रा और वार्न ने एक साथ 104 टेस्ट मैच एकसाथ खेले हैं जिसमें उन्होंने यह कारनामा किया है.


जेम्स एंडरसन ने अभी तक 178 टेस्ट मैचों में 678 विकेट अपने नाम किए हैं तो वहीं स्टुअर्ट ब्रॉड ने 160 टेस्ट मैचों में 567 विकेट हासिल किए हैं. साल 2003 में अपना टेस्ट डेब्यू करने वाले जेम्स एंडरसन मौजूदा समय में टेस्ट फॉर्मेट में सर्वाधिक विकेट हासिल करने के मामले में तीसरे स्थान पर मौजूद हैं. वहीं उनके साथी गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड टेस्ट फॉर्मेट में इस मामले में 5वें पायदान पर हैं.


इंग्लैंड की स्थिति पहले टेस्ट मैच में बेहद मजबूत


पहले टेस्ट मैच को लेकर बात की जाए तो बेन स्टोक्स की कप्तानी में इंग्लिश टीम ने अपने आक्रामक खेल से सभी को काफी प्रभावित किया है. इंग्लैंड ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और हैरी ब्रुक के 89, बेन ड्यूकेट के 84 रनों की बदौलत टीम ने पहले ही दिन 9 विकेट के नुकसान पर 325 रन बनाकर अपनी पारी को घोषित कर दिया था.


इसके बाद कीवी टीम ने अपनी पहली पारी में एक समय 83 के स्कोर तक 5 विकेट गंवा दिए थे. यहां से विकेटकीपर-बल्लेबाज टॉम ब्लंडल ने एक छोर से पारी को संभालते हुए 138 रनों की शानदार पारी खेली और टीम को बेहतर स्थिति में पहुंचाने का काम किया. दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड की टीम ने अपनी दूसरी पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 79 रन बना लिए थे और उसके पास अब 98 रनों की बढ़त हासिल हो चुकी है.


यह भी पढ़े...


IND vs AUS: मैदान में घुसे फैन की गार्ड ने की पिटाई, मोहम्मद शमी ने देखें कैसे जीत लिया दिल