CPL 2018: आंद्रे रसेल के तूफानी शतक और हैट-ट्रिक से उड़ गए नाइट राइडर्स
एबीपी न्यूज़ | 11 Aug 2018 12:22 PM (IST)
गेंद के बाद बल्ले से कप्तान आंद्र रसेल के धमाकेदार प्रदर्शन से जमैका तलावास ने शाहरुख खान की टीम त्रिनबागो नाइट राइडर्स को सीपीएल में हराकर अपनी पहली जीत दर्ज की.
गेंद के बाद बल्ले से कप्तान आंद्र रसेल के धमाकेदार प्रदर्शन से जमैका तलावास ने शाहरुख खान की टीम त्रिनबागो नाइट राइडर्स को सीपीएल में हराकर अपनी पहली जीत दर्ज की. आंद्रे रसेल ने पहले गेंदबाज़ शानदार हैट-ट्रिक चटकाई और उसके बाद पहली गेंद पर मिले जीवनदान का भरपूर फायदा उठाते हुए आतिशी शतक लगाकर जीत को अपनी टीम के पाले में डाल दिया. पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले जा रहे इस मुकाबले में जमैका तलावास ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग चुनी. लेकिन त्रिनबागो नाइट राइडर्स ने रसेल के इस फैसले को बुरी तरह से गलत साबित कर दिया. नाइट राइडर्स ने न्यूज़ीलैंड के स्टार कॉलिन मुनरो, ब्रैंडन मैक्कलम और क्रिस लिन की पारियों की मदद से 20 ओवरों में विशाल 223 रन बनाए. इस दौरान पारी के आखिरी ओवर में आंद्रे रसेल ने मैक्कलम, ब्रावो और रामदीन के विकेट चटकाकर हैट-ट्रिक भी ली. 223 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी तलावास की टीम के लिए एक तो ये लक्ष्य पहले ही आसान नहीं था. उसके ऊपर से टीम ने 6.1 ओवर तक अपने पहले पांच बल्लेबाज़ों को पवेलयिन भेज दिया. अली खान की घातक गेंदबाज़ी के आगे तलावास के बड़े-बड़े बल्लेबाज़ चलते बने. उस वक्त ऐसा लग रहा था कि नाइट राइडर्स ये मुकाबला आसानी से जीत जाएगी. लेकिन तभी मैदान पर आए कप्तान आंद्रे रसेल और उन्होंने शाहरुख खान की मौजूदगी में नाइट राइडर्स को बुरी तरह से धो दिया. रसेल ने 49 गेंदों की अपनी पारी में 13 छक्के और 6 चौके लगाकर नाबाद 121 रन बनाए और टीम को 19.3 ओवर में जीत दिला दी. रसले ने महज़ 40 गेंदों में अपना शतक भी पूरा कर लिया जो की सीपीएल का इतिहास का सबसे तेज़ शतक भी बन गया. इस रिकॉर्ड के साथ ही आंद्रे रसेल टी20 क्रिकेट के इतिहास में एक ही मैच में हैट-ट्रिक और शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज़ बन गए हैं. सबसे पहले ये कारनामा केन्ट के लिए खेलने वाले जो डेनली ने किया था. आंद्रे रसेल का साथ दिया केनार लुइस ने भी दिया. जिन्होंने 35 गेंदों पर 51 रन बनाए.