Jacques Kallis and Wife Charlene Blessed With Baby Girl: साउथ अफ्रीकी टीम के पूर्व खिलाड़ी वर्ल्ड क्रिकेट के महान ऑलराउंड खिलाड़ियों में गिने वाले जैक कैलिस 19 अप्रैल 2023 को दूसरी बार पिता बने. पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने इस बात की जानकारी अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए सभी फैंस को दी, जिसमें उन्होंने अपने नवजात बेटी की और साथ में पत्नी की फोटो को शेयर किया.


जैक कैलिस ने इन फोटो को शेयर करने के साथ लिखा कि हम आपको अपनी खूबसूरत बेटी क्लोए ग्रेस कैलिस का आज सुबह 8:37 पर हुआ है. हमारी छोटी सी बेटी का वजन 2.88 किलोग्राम है, बेटी और मां दोनों ही पूरी तरह से स्वस्थ हैं और जोशुआ अपनी छोटी बहन को ढेर सारा प्यार कर रहा है.






इससे पहले साल 2020 में जैक कैलिस पहले बार पिता बने थे, जब उनके बेटे जोशुआ का जन्म हुआ था. वर्ल्ड क्रिकेट में जैक कैलिस की गिनती महान बल्लेबाज के साथ-साथ महान ऑलराउंडर खिलाड़ियों में की जाती है, जिसमें उनका क्रिकेट के तीनों ही फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है.


अभी तक जैक कैलिस का कुछ ऐसा रहा है करियर


दक्षिण अफ्रीकी टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी जैक कैलिस के अंतरराष्ट्रीय करियर को लेकर बात की जाए तो उन्होंने 166 टेस्ट मैचों में 55.37 के औसत से कुल 13,289 रन बनाए हैं, जिसमें 45 शतकीय और 58 अर्धशतकीय पारियां शामिल हैं. इसके अलावा कैलिस के नाम पर टेस्ट क्रिकेट में 292 विकेट भी दर्ज हैं.


कैलिस ने साउथ अफ्रीका के लिए 328 वनडे मैच भी खेले हैं जिसमें उनके नाम पर 44.36 के औसत से 11,579 रन दर्ज हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 17 शतकीय और 86 अर्धशतकीय पारियां दर्ज हैं.


टी20 फॉर्मेट में भी जैक कैलिस का कमाल देखने को मिला है, जिसमें उन्होंने अफ्रीका के लिए 25 टी20 मुकाबलों में 35.05 के औसत से 666 रन बनाए हैं, जिसमें 5 अर्धशतकीय पारियां दर्ज हैं. आईपीएल में भी कैलिस का बल्ले और गेंद से कमाल देखने को मिला है, जिसमें उन्होंने 98 आईपीएल मुकाबलों में खेलते हुए 28.55 के औसत से जहां 2427 रन बनाए हैं वहीं गेंद से 65 विकेट भी हासिल किए हैं.