ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरोन फिंच ने शुक्रवार को कहा कि उनकी टीम के लिए ये बेहद जरूरी होगा अगर वो बुमराह के बारे में सोचना बंद कर दें. ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज होने वाली है. भारतीय टीम की अगर बात करें तो चोट के 3 महीने बाद जसप्रीत बुमराह की वापसी हो रही है. बुमराह फिलहाल श्रीलंका के साथ तीन मैचों की टी20 सीरीज में भी टीम का हिस्सा हैं. ऐसे में 14 जनवरी को ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच पहला वनडे मुकाबला खेला जाना है जहां ऑस्ट्रेलियाई टीम बुमराह से अभी से डरी हुई है.


ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरॉन फिंच ने कहा कि मुझे लगता है कि जब हम बुमराह को ज्यादा से ज्यादा खेलेंगे तब उनकी गेंदबाजी को पकड़ पाएंगे. आपको उन्हें समझना होगा कि वो कैसे गेंदबाजी करते हैं. इसलिए हमें उनके बारे में ज्यादा सोचना नहीं चाहिए.

डेविड वॉर्नर के साथ इनिंग्स की शुरूआत करने वाले एरोन फिंच ही बुमराह का पहले ओवर में सामना करेंगे. फिंच ने आगे बुमराह को लेकर ये कहा कि, वो एक बेहतरीन गेंदबाज हैं लेकिन जब आप उनके खिलाफ नहीं खेलते हैं तभी आपको उनकी गेंदबाजी पसंद आती है. वो काफी तेज हैं.

फिंच ने आगे ये कहा कि हमें अपने बैटिंग यूनिट पर ज्यादा फोकस करना होगा. क्योंकि हर प्लेयर की एक खूबी और एक कमजोरी होती है. आपको दिमागी तौर पर इन चैलेंजेस् के लिए तैयार होना पड़ता है.