Ishant Sharma's Worst Time: टीम इंडिया के वेटरन फास्ट बॉलर इशांत शर्मा (Ishant Sharma) ने अपने सबसे बुरे दिनों से जुड़ा एक किस्सा बयां किया है. उन्होंने बताया है कि साल 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहाली वनडे में हार के बाद वह एक महीने तक रोते रहे थे. उन्होंने यह भी कहा है कि वह एक महीने तक हर दिन अपनी गर्लफ्रेंड के सामने फोन पर ही रो दिया करते थे.


दरअसल, मोहाली में 10 साल पहले हुए वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया को भारत पर जीत के लिए तीन ओवर में 44 रन की जरूरत थी. यहां इशांत शर्मा ने एक ही ओवर में 30 रन खर्च कर दिए थे. इस महंगे ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया ने आसानी से जीत हासिल कर ली थी. इसी हार के गम में इशांत कई दिनों तक परेशान रहे थे.


'अफसोस इस बात का था कि मेरी वजह से टीम हार गई'
क्रिकबज़ के 'राइज़ ऑफ न्यू इंडिया' शो में इशांत ने यह किस्सा बयां करते हुए कहा, 'ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहाली में साल 2013 में खेला गया वनडे मेरा सबसे खराब वक्त रहा. मुझे नहीं लगता कि मेरे करियर में इससे ज्यादा कोई बुरा समय आया होगा. यह बहुत मुश्किल समय था. यह इसलिए नहीं था कि मैंने ढेर सारे रन खर्च कर दिए थे, यह इसलिए था क्योंकि मेरी वजह से टीम हार गई थी. मैं उस वक्त मेरी होने वाली पत्नी को डेट करता था और मैं जब भी उससे फोन पर बात करता तो मुझे रोना आ जाता था. मुझे लगता है मैं करीब एक महीने तक रोता रहा था.'


'माही भाई और शिखर रूम में आए थे'
इशांत ने इस दौरान अपने कप्तान एमएस धोनी और सलामी बल्लेबाज शिखर धवन का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा, 'उस मैच के बाद एक अच्छी चीज़ ये हुई थी कि माही भाई और शिखर मेरे कमरे में आए और इन्होंने कहा कि देख तू अच्छा खेल रहा है.' इशांत ने यह भी कहा कि उस एक मैच के कारण मेरे बारे में यह नजरिया भी बन गया था कि मैं सफेद गेंद से खेले जाने वाले क्रिकेट का गेंदबाज नहीं हूं.


यह भी पढ़ें...


IND vs AUS 3rd Test: क्या इंदौर टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को खलेगी पैट कमिंस की कमी? जानें क्या कह रहे हैं आंकड़े