Ishan Kishan will open innings for india vs west indies ODI match 2022: भारत और वेस्टइंडीज के बीच रविवार से वनडे सीरीज शुरू हो रही है. इस सीरीज से पहले टीम इंडिया के ओपनर शिखर धवन कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं. इस वजह से वे इस सीरीज में नहीं खेल पाएंगे. ऐसे में भारत के सामने ओपनिंग को लेकर बड़ी चुनौती है. मैच से ठीक पहले कप्तान रोहित शर्मा ने इस पर कहा कि वे ईशान किशन के साथ ओपनिंग करेंगे. अगर ईशान के रिकॉर्ड्स पर नजर डालें तो वह प्रभावी रहा है.


विकेटकीपर बैट्समैन ईशान किशन झारखंड से हैं. वे घरेलू मैचों में बिहार और झारखंड के लिए खेल चुके हैं. वे इंडियन प्रीमियर लीग समेत कई टूर्नामेंट्स में कमाल दिखा चुके हैं. ईशान को अब टीम इंडिया में खुद को साबित करने का मौका मिला है. वे वेस्टइंडीज के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन कर टीम में जगह पक्की कर सकते हैं.


ईशान ने टीम इंडिया के लिए अब तक दो वनडे और 5 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इससे पहले उन्होंने 46 फर्स्ट क्लास मैचों में 2805 रन बनाए हैं. इस दौरान ईशान के बल्ले से 5 शतक और 16 अर्धशतक निकले हैं. उन्होंने लिस्ट ए के 76 मैचों में 2609 रन बनाए हैं. इसमें ईशान ने 4 शतक और 13 अर्धशतक लगाए हैं.


भारत-वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज से पहले ईशान ने अभ्यास किया. उन्होंने इसकी तस्वीरें ट्वीट की हैं. 






बता दें कि ईशान किशन ने इंडियन प्रीमियर लीग में भी शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने 61 मैचों में 1452 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 9 शतक लगाए हैं. इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 99 रन रहा है.