पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद इरफान टी-20 क्रिकेट में दुनिया के सबसे कंजूस गेंदबाज बन गए हैं. इरफान कैरेबियन प्रीमियर लीग में बारबाडोस ट्राईडेंट्स की ओर से खेलते हुए सेंट किट्स एंड नेविस प्रेटिअट्स के खिलाफ अपने 4 ओवर के स्पेल में महज एक रन देकर दो विकेट अपने नाम किया है.


टी-20 क्रिकेट में किसी भी गेंदबाज के द्वारा किया गया अबतक का यह सबसे किफायती स्पेल है. इरफान ने अपने चार ओवर के स्पेल में से तीन मेडन ओवर फेंके जबकि चौथे ओवर के आखिरी गेंद पर सिर्फ एक रन खर्च किया जो कि एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है. सात फिट लंबे बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने अपनी गेंदबाजी के दौरान क्रिस गेल और ईवन लुईस जैसे विस्फोटक बल्लेबाज को आउट किया.






इरफान से पहले टी-20 क्रिकेट में सबसे किफायती गेंदबाजी करने का रिकॉर्ड श्रीलंकाई गेंदबाज वेलेगेदारा के नाम था जिन्होंने अपने चार ओवर में महज दो रन देकर दो विकेट लेने का कारमाना किया था.


इरफान से पहले पाकिस्तान के ही तेज गेंदबाज सोहेल तनवीर ने भी टी-20 क्रिकेट सबसे किफायती गेंदबाजी करने का रिकॉर्ड बनाया है. तनवीर दुनिया के एकमात्र ऐसे गेंदबाज हैं जिन्होंने टी-20 क्रिकेट में तीन रन देकर पांच विकेट लेने का कारनामा किया है.


मोहम्मद इरफान की इस शानदार गेंदबाजी के बावजूद बारबाडोस ट्राईडेंट्स को इस मुकबाले में जीत नसीब नहीं हो पाई. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बारबाडोस ट्राईडेंट्स की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 147 रनों का स्कोर किया था. बारबाडोस ट्राईडेंट्स की ओर से कप्तान जेसन होल्डर ने 34 गेंदों में सबसे अधिक 54 रन बनाए जिसमें चार चौके और तीन छक्के लगाए.


लक्ष्य का पीछा करने उतरी सेंट किट्स की शुरूआत बेहद खराब रही. ओपनर बल्लेबाज क्रिस गेल बिना खाता खोले आउट हो गए जबकि ईवन लुईस सिर्फ एक रन बनाकर पवेलियन वापस लौटे. खराब शुरुआत के बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे 23 साल के ब्रेंडन किंग ने डेवन थॉमस के साथ मिलकर पारी संभाला और टीम को जीत के करीब पहुंचा दिया.


ब्रेंडन किंग ने शानदार अर्द्धशतकीय पारी खेलते हुए 49 गेंदों में 60 रनों की पारी खेली जिसमें चार चौके और पांच छक्के शामिल हैं. वहीं डेवन थॉमस ने 29 गेंदों में 32 रनों की पारी खेली.

आखिर में बेन कटिंग ने नाबाद 29 रन और टॉम कूपर ने नाबाद 13 रन बनाकर टीम को 7 गेंद शेष रहते ही जीत दिला दी.