नई दिल्ली: दो महीने लंबे आईपीएल कार्यक्रम के बाद अब देश के क्रिकेट स्टार्स टीम इंडिया के लिए फिर से मैदान पर उतरने को तैयार हैं.


टीम इंडिया 15 जून से कप्तान विराट कोहली की गैर-हाज़िरी में अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट खेलने उतरेगी. अफगानिस्तान के खिलाफ बेंगलुरू में ये टेस्ट खेलने के बाद भारतीय टीम आयरलैंड और इंग्लैंड के लंबे दौरे के लिए रवाना होगी.


इसी महीने टीम इंडिया आयरलैंड के खिलाफ 27 और 29 जून को दो टी20 मुकाबले खेलेगी. भारतीय टीम के आयरलैंड दौरे से आयरलैंड क्रिकेट टीम और बोर्ड बेहद उत्साहित है. इतना ही नहीं उन्होंने वहां खेले जाने वाले मैचों के टिकट बेचने और प्रमोशन के लिए भारतीय स्टार धोनी के नाम का इस्तेमाल किया है.


धोनी के चाहने वाले पूरी दुनिया में हैं इसे हर कोई जानता है. क्रिकेट आयरलैंड ने दोनों मुकाबले के लिए इसी चीज़ को भुनाने की कोशिश है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर धोनी की तस्वीर के साथ लिखा, 'एमएस धोनी आ रहे हैं और आप उन्हें 27 जून के मालाहाइड में खेलते देख सकते हैं. ये कितनी बड़ी बात है? साल 2011 में टाइम मैगज़ीन ने धोनी को दुनिया के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की लिस्ट में शामिल किया था.' 






आयरलैंड के खिलाफ दो मैचों की टी20 सीरीज़ के बाद भारती इंग्लैंड रवाना हो जाएगा. जहां पर वो 3 टी20, 3 वनडे और 5 टेस्ट मुकाबले खेलेगा.


एमएस धोनी भारत के सबसे सफल कप्तान हैं. जिनकी कप्तानी में भारत ने एक विश्वकप, एक टी20 विश्वकप, एक चैम्पियंस ट्रॉफी और टेस्ट में नंबर एक का ताज़ पहना है.