नई दिल्ली/देहरादून: आईपीएल में सनराइज़र्स हैदराबाद के दोनों अफगानी स्टार्स ने बीती रात शानदार खेल दिखाते हुए अपनी टीम की जीत सुनिश्चित कर दी. जी हां, राशिद खान की घातक गेंदबाज़ी के बाद मोहम्मद नबी की आतिशी पारियों की मदद से अफगानिस्तान ने दूसरे मुकाबले में बांग्लादेश को धूल चटा दी. दूसरे टी20 मुकाबले में 6 विकेट से जीत के साथ अफगानिस्तान ने बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज़ भी 2-0 से अपने नाम कर ली है.


बांग्लादेश से मिले 135 रनों के लक्ष्य को अफगानी चीतों ने 19वें ओवर में महज़ 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया.


135 रनों के जवाब में बल्लेबाज़ी करने उतरी अफगानिस्तान की टीम को मोहम्मद शहज़ाद और अफगान घनी ने संभली हुई शुरूआत दी. दोनों बल्लबाज़ों ने पहले विकेट के लिए 5.4 ओवर में 38 रन जोड़े. लेकिन इसके बाद मोहम्मद शहज़ाद(24 रन) आउट हो गए. शहज़ाद के विकेट के बाद शेनवारी ने घनी का साथ दिया और टीम को 50 रनों के पार पहुंचाया. लेकिन ये साझेदारी कुछ बड़ी होती इससे पहले रूबेल हुसैन ने घनी(21 रन) को भी चलता कर दिया.


इसके बाद कप्तान अशगर इस मुकाबले में कोई कमान नहीं दिखा सके और महज़ 4 रन बनाकर मुसादिक हुसैन की गेंद पर वापस पवेलियन लौट गए. लेकिन इसके बाद क्रीज़ पर मोहब्बद नबी ने विरोधी टीम को कोई मौका नहीं दिया और आतिशी अंदाज़ में 15 गेंदों पर 31 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी.


समिउल्लाह शेनवारी ने आउट होने से पहले 41 गेंदों में 49 रनों की योगदान दिया.


इससे पहले राशिद खान की शानदार गेंदबाजी की बदौलत अफगानिस्तान ने दूसरे टी20 मुकाबले में बांग्लादेश को आठ विकेट पर 134 रन पर ही रोक दिया.


आईसीसी टी20 रैंकिंग में दुनिया के नंबर वन गेंदबाज राशिद ने चार ओवर में महज 12 रन देकर चार विकेट चटकाए. मोहम्मद नबी को भी दो सफलता मिली. बांग्लादेश की ओर से सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल ही कुछ संघर्ष कर सके जिन्होंने 48 गेंद में पांच चौके की मदद से 43 रन बनाए. आखिरी के ओवरों में अबु हैदर ने तेजी से 21 (नाबाद) रन बनाकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया.


बांग्लादेश ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन मैच के दूसरे ओवर में ही बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शापूर जदरान (42 रन पर एक विकेट) ने सलामी बल्लेबाज लिट्टन दास (01) को राशिद खान के हाथों कैच करा दिया.


तमीम इकबाल ने एक छोर संभाले रखा लेकिन दूसरे छोर से शब्बीर रहमान (13) और विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहमान (22) ज्यादा योगदान नहीं दे सके. दोनों बल्लेबाजों का विकेट नबी (19 रन पर दो विकेट) को मिला.


इसके बाद बल्लेबाजी करने आए महमूदुल्लाह (14) ने अपनी पारी की पहली गेंद पर छक्का लगाकर टीम का स्कोर 10 ओवर में 81 रन कर दिया. रन गति बढ़ाने के प्रयास में वह भी करीम जनत (40 रन पर एक विकेट) की गेंद पर बोल्ड हो गये. 15वें ओवर की तीसरी गेंद पर तमीम ने एक रन लेकर स्कोर को तीन अंकों में पहुंचाया.


अगले ही ओवर में राशिद खान ने पहले कप्तान शाकिब अल हसन (03) और फिर लगातार दो गेंदों पर तमीम और मोस्सादेक हुसैन (00) का विकेट लेकर बांग्लादेश को बैकफुट पर धकेल दिया. वह हैट्रिक लेने से चूक गये. राशिद ने अपने अगले ओवर में सौम्य सरकार (03) को भी चलता किया.


आखिरी के दो ओवरों में पुछल्ले बल्लेबाजों हैदर और नजमुल इस्लाम ने 26 रन जोड़े. हैदर ने 14 गेंद की पारी में दो छक्के और एक चौका लगाया तो वहीं नजमुल ने तीन गेंद में नाबाद छह रन बनाये.