डबलिन: पाकिस्तान और आयरलैंड के बीच खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच का पहला दिन शुक्रवार बारिश की भेंट चढ़ गया. लगातार बारिश के कारण खेल संभव नहीं हो सका और बिना गेंद फेंके दिन का खेल रद्द करने की घोषणा कर दी गई.


आयरलैंड के मलाहिदे ग्राउंड पर मेजबान को पाकिस्तान के खिलाफ अपने ऐतिहासिक टेस्ट की शुरुआत करनी थी लेकिन बारिश ने उसकी उम्मीदों को पहले दिन पूरा नहीं होने दिया.


अंपायर नाइजल लौंग और रिचर्ड इलिंग्वर्थ ने कई बार मैदान का निरीक्षण किया और तीन बजे के बाद पहले दिन मैच को न कराने का फैसला किया. आयरलैंड पहली ऐसी टीम बन गई है जिसका पहले टेस्ट का पहला दिन बारिश की भेंट चढ़ा है.


शुक्रवार को बारिश पूरे दिन होती रही जिसके कारण टॉस भी नहीं हो सका.


आयरलैंड के लिए बेहद यह बेहद ही खास दिन था. लंबे इंतजार के बाद आयरलैंड को टेस्ट क्रिकेट का दर्जा मिला है और डेब्यू टेस्ट के पहले ही दिन मेजबान टीम मैदान पर नहीं उतर पाई. पाकिस्तान के खिलाफ इस एतिहासिक टेस्ट मैट में आयरलैंड की टीम का इरादा उलटफेर करने का होगा.