क्रिकेट में कुछ रिकॉर्ड ऐसे होते हैं, जिन्हें कोई भी खिलाड़ी अपने नाम दर्ज नहीं कराना चाहता. ये क्रिकेट के ऐसे रिकॉर्ड होते हैं, जिनकी वजह से एक खिलाड़ी अपनी ही टीम को नुकसान पहुंचाता है. IPL में कई बार ऐसे शर्मनाक रिकॉर्ड बने हैं. ऐसा ही एक अनचाहा शर्मनाक रिकॉर्ड IPL के दो ऑलराउंडर्स के नाम है. इन ऑलराउंडर्स ने IPL में 10-10 गेंदों के ओवर डाले हैं. टी-20 मैचों में जहां एक-एक गेंद को बेहद सावधानी से खर्च किया जाता है, वहीं ये बॉलर्स एक ओवर में 4-4 अतिरिक्त गेंद डालकर अपनी टीम के लिए बेहद खर्चीले साबित हुए थे. ये दो ऑलराउंडर कौन हैं आगे पढ़ें..


राहुल तेवतिया: IPL 2020 में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए राहुल तेवतिया ने RCB के खिलाफ 10 गेंदों का एक ओवर फेंका था. यह RCB की पारी का 9वां ओवर था. इस ओवर में तेवतिया ने कुल 8 रन दिए थे. तेवतिया ने इस ओवर में लगातार तीन वाइड गेंदें फेंकी थीं. तेवतिया का ओवर ऐसा रहा था.. 0 0 nb 1 2 wd wd wd 1 0  


ड्वेन ब्रावो: विंडीज ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने साल 2021 में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते हुए राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ ऐसा ही शर्मनाक ओवर फेंका था. इस ओवर में ब्रावो ने 4 वाइड गेंदें फेंकी थीं. हालांकि इस ओवर में ब्रावो ने महज 6 रन ही दिए थे. ब्रावो का ओवर ऐसा रहा था.. wd wd 0 0 1 0 1 wd wd 0


यह भी पढ़ें..


Watch: फिल्म 'बीस्ट' के गाने पर दो इंदौरियों का ठुमका, वेंकटेश और आवेश ने किया जोरदार डांस


एक-दूजे के हुए ग्लेन मैक्सवेल और विनी रमन, होली के दिन की शादी; सामने आई ये खास तस्वीरें