इंडियन प्रीमियर लीग में पर्पल कैप उसी खिलाड़ी के सिर सजती है जो उस सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला गेंदबाज होता है. अब तक हुए 14 सीजन में 12 गेंदबाजों ने इसे जीता है. इनमें 7 विदेशी गेंदबाज और 5 भारतीय गेंदबाज शामिल हैं. वेस्टइंडीज के ड्वेन ब्रावो और भारतीय गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने 2-2 बार इस कैप को जीता है.


सबसे पहली बार पाकिस्तानी तेज गेंदबाज सोहैल तनवीर ने इसे जीता था. साल 2008 के IPL में उन्होंने राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए पर्पल कैप जीती थी. भारतीय गेंदबाजों में आरपी सिंह ने इसे पहली बार जीता था. वहीं पिछले सीजन में हर्षल पटेल ने इसे अपने नाम किया था.


ये हैं IPL के पर्पल कैप विनर्स:


IPL 2008: सोहैल तनवीर, राजस्थान रॉयल्स (22 विकेट) 
IPL 2009: आरपी सिंह, डेक्कन चार्जस (23 विकेट)
IPL 2010: प्रज्ञान ओझा, डेक्कन चार्जस (21 विकेट)
IPL 2011: लसिथ मलिंगा, मुंबई इंडियंस (28 विकेट)
IPL 2012: मोर्ने मोर्कल, दिल्ली डेयरडेविल्स (25 विकेट)
IPL 2013: ड्वेन ब्रावो, चेन्नई सुपर किंग्स (32 विकेट)
IPL 2014: मोहित शर्मा, चेन्नई सुपर किंग्स (23 विकेट)
IPL 2015: ड्वेन ब्रावो, चेन्नई सुपर किंग्स (26 विकेट)
IPL 2016: भुवनेश्वर कुमार, सनराइजर्स हैदराबाद (23 विकेट)
IPL 2017: भुवनेश्वर कुमार, सनराइजर्स हैदराबाद (26 विकेट)
IPL 2018: एंड्रयू टाई, किंग्स इलेवन पंजाब (24 विकेट)
IPL 2019: इमरान ताहिर, चेन्नई सुपर किंग्स (26 विकेट)
IPL 2020: कगिसो रबाडा, दिल्ली कैपिटल्स (30 विकेट)
IPL 2021: हर्षल पटेल, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (32 विकेट)


यह भी पढ़ें..


IPL 2022: मुंबई इंडियंस के नाम दर्ज है सबसे बड़ी जीत, ये हैं टूर्नामेंट के 10 बड़े रिकॉर्ड


कोहली को पहले से पता था पूरा प्लान, बोले- 'जानता था कि फाफ ही बनेंगे RCB के कप्तान'