IPL Points Table & Orange Cap: राजस्थान रॉयल्स ने मुंबई इंडियंस को 6 विकेट से हरा दिया. इस तरह संजू सैमसन की टीम ने लगातार तीसरी जीत दर्ज की. वहीं, इस जीत के बाद राजस्थान रॉयल्स प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है. राजस्थान रॉयल्स के 3 मैचों में 6 प्वॉइंट्स हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स दूसरे और चेन्नई सुपर किंग्स तीसरे नंबर पर काबिज है. इन दोनों टीमों के बराबर 4-4 प्वॉइंट्स हैं. गुजरात टाइटंस 4 प्वॉइंट्स के साथ चौथे पायदान पर है. सनराइजर्स हैदराबाद पांचवें, लखनऊ सुपर जाएंट्स छठे, दिल्ली कैपिटल्स सातवें, पंजाब किंग्स आठवें और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर नौवें नंबर पर है. इन टीमों के 2-2 प्वॉइंट्स हैं. जबकि मुंबई इंडियंस को पहली जीत की तलाश है.


रियान पराग ने विराट कोहली से छीनी ऑरेंज कैप


वहीं, ऑरेंज कैप की रेस में राजस्थान रॉयल्स के रियान पराग पहले नंबर पर है. रियान पराग के नाम 3 मैचों में 181 रन दर्ज हैं. हालांकि, विराट कोहली के भी 3 मैचों में 181 रन हैं. हेनरी क्लासेन 167 रनों के साथ तीसरे नंबर पर है. जबकि शिखर धवन 137 रनों के साथ चौथे पायदान पर हैं. दिल्ली कैपिटल्स के डेविड वॉर्नर 130 रनों के साथ पांचवें नंबर पर हैं. इसके अलावा पर्पल कैप रेस की बात करें तो चेन्नई सुपर किंग्स के मुस्ताफिजुर रहमान टॉप पर हैं.


पर्पल कैप की रेस में मुस्ताफिजुर रहमान टॉप पर बरकरार


पर्पल कैप की रेस में मुस्ताफिजुर रहमान 7 विकेट के साथ पहले पायदान पर हैं. राजस्थान रॉयल्स के युजवेन्द्र चहल 3 मैचों में 6 विकेट के साथ दूसरे नंबर पर काबिज हैं. इसके बाद गुजरात टाइटंस के मोहित शर्मा 3 मैचों में 6 विकेट के साथ तीसरे पायदान पर हैं. जबकि दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज खलील अहमद समेत राजस्थान रॉयल्स के ट्रेंट बोल्ट, कोलकाता नाइट राइडर्स के हर्षित राणा और राजस्थान रॉयल्स के नांन्द्रे बर्गर के बराबर 5-5 विकेट हैं.


ये भी पढ़ें-


IPL 2024: मुंबई इंडियंस में अलग-थलग पड़े हार्दिक पांड्या! बाकी खिलाड़ियों ने छोड़ा कप्तान का साथ?


Hardik Pandya के समर्थन में आए दिग्गज क्रिकेटर, कहा सीनियर खिलाड़ी नहीं दे रहे भाव!