IPL 2024 Points Table: शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई इंडियंस को हराया. इसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू ने गुजरात टाइटंस को करारी शिक्सत दी. इन दोनों मैचों के परिणाम के बाद प्वॉइंट्स टेबल और प्लेऑफ की रेस बेहद मजेदार हो गई है. जहां दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई इंडियंस को हराकर प्लेऑफ के लिए दावेदारी पेश की. वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू ने गुजरात टाइटंस को हराकर अपनी प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखा. बहरहाल, प्लेऑफ की रेस बेहद दिलचस्प हो गई है. हम नजर डालेगें उन 4 टीमों पर जिसकी प्लेऑफ खेलने की दावेदारी सबसे मजबूत नजर आ रही है.


इन टीमों का प्लेऑफ में खेलना तकरीबन तय!


इस फेहरिस्त में पहला नाम राजस्थान रॉयल्स का है. अब तक राजस्थान रॉयल्स ने 8 मैच जीते हैं, लेकिन महज 1 हार का सामना करना पड़ा है. इस तरह 9 मैचों में संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स के 16 प्वॉइंट्स हैं. इसके बाद दूसरे नंबर पर काबिज कोलकाता नाइट राइडर्स और छठे नंबर की टीम दिल्ली कैपिटल्स के बराबर 10-10 प्वॉइंट्स हैं. यानी, ये टीमें महज नेट रन रेट के आधार पर आगे-पीछे है. लिहाजा, महज 1 जीत या हार से पूरा समीकरण बदल सकता है. कोलकाता नाइट राइडर्स के अलावा चेन्नई सुपर किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद, लखनऊ सुपर जाएंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बराबर 8-8 प्वॉइंट्स हैं.


इन टीमों की भी हैं प्लेऑफ पर नजरें...


अगर मौजूदा प्वॉइंट्स टेबल पर नजर डालें तो राजस्थान रॉयल्स के अलावा कोलकाता नाइट राइडर्स, चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद प्लेऑफ की रेस में सबसे आगे है, लेकिन साथ ही लखनऊ सुपर जाएंट्स और दिल्ली कैपिटल्स रेस में बहुत पीछे नहीं है. इसके अलावा गुजरात टाइटंस, पंजाब किंग्स, मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू जैसी टीमें प्लेऑफ की रेस से पूरी तरह बाहर नहीं हुई हैं. लिहाजा, इन टीमों के प्लेऑफ में खेलने की उम्मीदें जिंदा हैं, लेकिन इन टीमों की राहें आसान नहीं होने वाली है.


ये भी पढ़ें-


T20 World Cup से पहले टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर, IPL के घातक गेंदबाज ने पास किया फिटनेस टेस्ट