IPL Auction 2023 Live: कोच्चि में आईपीएल ऑक्शन 2023 जारी है. वेस्टइंडीज के खिलाड़ी जेसन होल्डर को राजस्थान रॉयल्स ने 5.75 करोड़ रूपए में खरीद लिया है. इस तरह जेसन होल्डर आईपीएल 2023 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खलेंगे. जेसन होल्डर आईपीएल 2022 में केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जॉइंट्स का हिस्सा थे, लेकिन लखनऊ सुपर जॉइंट्स ने ऑक्शन से पहले रिलीज करने का फैसला किया था.


राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलेंगे जेस होल्डर


दरअसल, जेसन होल्डर पर राजस्थान रॉयल्स के अलावा चेन्नई सुपर किंग्स की टीम बोली लगा रही थी, लेकिन राजस्थान रॉयल्स की टीम जेसन होल्डर को अपने साथ जोड़ने में कामयाबी रही. इस तरह जेसन होल्डर आईपीएल 2023 में राजस्थान रॉयल्स की जर्सी में खेलते दिखेंगे. इंग्लैंड के धुआंधार क्रिकेटर हैरी ब्रूक पर सनराइजर्स हैदराबाद फेंचाइजी ने दांव लगाया. सनराइजर्स ने उन्हें 13.25 करोड़ रुपये में खरीदा. इसके अलावा न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन महज 2 करोड़ रूपए में बिके. केन विलियमसन को गुजरात टाइटंस ने खरीदा.


चेन्नई सुपर किंग्स से जुड़े बेन स्टोक्स


चेन्नई सुपर किंग्स ने बेन स्टोक्स को 16.25 करोड़ रुपये में खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया है. आईपीएल इतिहास में स्टोक्स लिए यह अब तक की सबसे ज्यादा धनराशि है. स्टोक्स को आईपीएल में खेलने का काफी अनुभव है. वह साल 2017 से आईपीएल मे सक्रिय हैं लेकिन चोट की वजह से वह पिछले सीजन में नहीं खेल पाए थे. स्टोक्स बीते कई सीजन से आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा थे. लेकिेन इस बार मिनी ऑक्शन से पहले रॉयल्स ने उन्हें रिलीज कर दिया.


ये भी पढ़ें-


IPL Auction Live: नीलामी में बिकने वाले दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बने ऑस्ट्रेलिया के कैमरन ग्रीन, मुंबई ने 17.50 करोड़ में खरीदा


IPL 2023 Auction Live: IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी सैम कर्रन, स्टोक्स-ग्रीन पर भी लगा बड़ा दांव