IPL Media Rights LIVE: बीसीसीआई को भारी मुनाफा होना तय, दो कैटेगरी में ही नीलामी 40 हजार करोड़ के पार
IPL Media Rights 2023-27 LIVE Updates: आईपीएल के अगले पांच साल के टेलीकास्ट राइट्स के लिए नीलामी की प्रक्रिया शुरू हो गई है. नीलामी में वायाकॉम 18, डिजनी स्टार, सोनी और जी जैसी कंपनियां शामिल हैं.
ABP Live Last Updated: 12 Jun 2022 03:43 PM
बैकग्राउंड
IPL Media Rights 2023-27: इंडियन प्रीमियर लीग के मीडिया राइट्स के लिए नीलामी की प्रक्रिया रविवार को शुरू हो गई है. बीसीसीआई की ओर से आईपीएल के 2023 से 2027...More
IPL Media Rights 2023-27: इंडियन प्रीमियर लीग के मीडिया राइट्स के लिए नीलामी की प्रक्रिया रविवार को शुरू हो गई है. बीसीसीआई की ओर से आईपीएल के 2023 से 2027 के साइकिल के लिए नीलामी की प्रक्रिया का आयोजन किया गया है. बीसीसीआई को इस बार आईपीएल के मीडिया राइट्स की नीलामी से भारी मुनाफा होने की उम्मीद है. आईपीएल के मीडिया राइट्स हासिल करने की रेस में वायाकॉम 18, सोनी, स्टार और जी जैसे चार बड़ी कंपनियां शामिल हैं.हालांकि नीलामी की प्रक्रिया शुरू होने से पहले ही एमेजन जैसी बड़ी कंपनी रेस से बाहर हो गई. इसके अलावा नेटफ्लिक्स ने भी शुरुआत में दिलचस्पी दिखाने के बाद नीलामी की प्रक्रिया में हिस्सा नहीं लिया. इन दोनों बड़ी कंपनियों के पीछे हटने की वजह से नीलामी में शामिल बाकी बड़े प्लेयर्स को थोड़ी राहत तो मिली ही है.बीसीसीआई ने आईपीएल के मीडिया राइड्ट को चार कैटेगरी में बांटा है. रविवार को कैटेगरी A और कैटेगरी B के लिए नीलामी की प्रक्रिया शुरू हुई है. कैटेगरी A इंडिया में टीवी पर प्रसारित होने वाले मैचों के टेलीकास्ट राइट हैं, जबकि कैटेगरी B में डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आईपीएल मैचों के टेलीकास्ट राइट हैं.नीलामी में शामिल कंपनियों को दोनों कैटेगरी में दांव लगाने का मौका मिलेगा. हालांकि अगर कोई कंपनी सिर्फ एक कैटेगरी में दांव लगाना चाहती है तो बीसीसीआई की ओर से उसे यह मौका भी उपलब्ध करवाया जाएगा. बीसीसीआई ने टीवी मीडिया राइट्स के लिए प्रति मैच 49 करोड़ रुपये का बेस प्राइज रखा है. वहीं डिजिटल राइट्स के लिए प्रति मैच 33 करोड़ रुपये का बेस प्राइज रखा गया है. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि बीसीसीआई को मीडिया राइट्स की सेल से 60 हजार करोड़ रुपये की कमाई हो सकती है.
= liveblogState.currentOffset ? 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow hidden' : 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow'">
42 हजार करोड़ रुपये के पार पहुंची नीलामी
उम्मीद के मुताबिक ही आईपीएल के मीडिया राइट्स की नीलामी आगे बढ़ रही है. अभी तक दो कैटेगरी में ही राइट्स की नीलामी प्रक्रिया 42 हजार करोड़ रुपये के पार पहुंच चुकी है. अब यह साफ है कि आईपीएल के एक मैच के टेलीकास्ट से बीसीसीआई को 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई होगी.