इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का रोमांच आगामी 26 मार्च से शुरू हो जाएगा. इस बार टूर्नामेंट में दो नई फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स जुड़ चुकी हैं. अब आईपीएल की कुल टीमों की संख्या 10 हो गई है. आईपीएल इतिहास में तमाम ऐसे मुकाबले रहे हैं जहां टीमों को केवल 1 रन से हार-जीत का सामना करना पड़ा है. यह मैच सांसे थाम देने वाले रहे और दर्शकों के लिए काफी रोमांचक रहे. आज आपको आईपीएल इतिहास में 1 रन से हार जीत का फैसला होने वाले मुकाबलों के बारे में बता रहे हैं.


1. आईपीएल के पहले सीजन में 21 मई 2008 को किंग्स इलेवन पंजाब और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया मुकाबला बेहद रोमांचक रहा था. इस मैच में पंजाब की टीम ने 1 रन से बाजी मार ली.


2. साल 2009 में किंग्स इलेवन पंजाब और डेक्कन चार्जर्स हैदराबाद के बीच खेले गए मैच में 1 रन से जीत हार का फैसला हुआ. पंजाब की टीम ने इसमें भी बाजी मारी थी.


3. साल 2012 में दिल्ली डेयरडेविल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच खेला गया था. इस मैच में दिल्ली की टीम ने 1 रन से जीत हासिल की थी.


4. साल 2012 में एक और मुकाबला बेहद रोमांचक रहा. यह मैच मुंबई इंडियंस और पुणे वॉरियर्स के बीच में खेला गया था. इसमें मुंबई की टीम ने बाजी मारी थी.


5. सन 2015 में चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच सांसे थम देने वाला मुकाबला हुआ था. इस लो स्कोरिंग मैच में चेन्नई ने जीत हासिल की थी.


6. साल 2016 में दो बार ऐसा हुआ जब टीमों के बीच जीत का अंतर केवल 1 रन का रहा. पहला मुकाबला गुजरात लायंस और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच हुआ. इसमें गुजरात ने बाजी मारी थी. जबकि दूसरा मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच हुआ. इसमें आरसीबी की टीम जीती थी.


7. साल 2017 में मुंबई इंडियंस और राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के बीच बेहद रोमांचक मैच हुआ था. इसमें मुंबई की टीम ने बाजी मारी थी.


8. साल 2019 के आईपीएल सीजन में दो बार 1 रन से हार जीत का फैसला हुआ. पहला मुकाबला आरसीबी और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच  हुआ, इसमें आरसीबी ने बाजी मारी. जबकि दूसरा मैच मुंबई और चेन्नई के बीच हुआ जिसमें मुंबई ने बाजी मारी.


9. साल 2021 यानी पिछले सीजन में दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच जबरदस्त मैच हुआ था जिसमें बैंगलोर की टीम ने जीत हासिल की थी.


यह भी पढ़ेंः


एमएस धोनी के साथ मतभेद पर खुलकर बोले गौतम गंभीर, जानिए क्या कहा


CSK कैंप में टेंशन, अब तक टीम से नहीं जुड़ पाए इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोईन अली; जानिए क्या है वजह