IPL Auction 2023: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज केन विलियमसन को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के अगले सीजन के लिए गुजरात टाइटंस ने अपने साथ जोड़ा है. गुजरात ने विलियमसन को उनकी बेस प्राइस दो करोड़ रूपये में खरीदा है. नीलामी में सबसे पहले नाम विलियमसन का ही आया था, लेकिन उनके नाम पर टीमों ने रुचि नहीं दिखाई और गुजरात ने महज दो करोड़ रूपये की बेस प्राइस में विलियमसन को अपने साथ जोड़ लिया है.


हैदराबाद ने क्यों किया विलियमसन को रिलीज?


आईपीएल 2022 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए बतौर कप्तान खेलने वाले केन विलियमसन ने टीम के लिए 13 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 19.64 की औसत से 216 रन बनाए थे. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी महज़ 93.51 का रहा था. इस प्रदर्शन के बाद हैदराबाद ने विलियमसन को रिलीज कर दिया था और अब यह पहला मौका होगा जब वह हैदराबाद के अलावा किसी अन्य टीम के लिए आईपीएल में खेलते हुए नजर आएंगे. विलियमसन का अब तक का आईपीएल करियर काफी अच्छा रहा है और वह गुजरात के मध्यक्रम के लिए काफी अच्छे साबित हो सकते हैं. 


हैरी ब्रूक पर हुई पैसों की बारिश


इंग्लैंड के धुआंधार क्रिकेटर हैरी ब्रूक पर सनराइजर्स हैदराबाद फेंचाइजी ने दांव लगाया. सनराइजर्स ने उन्हें 13.25 करोड़ रुपये में खरीदा. ब्रूक ने इसी साल इंटरनेशनल क्रिकेट में पदार्पण करते हुए धमाला मचाया है. ब्रूक के लिए राजस्थान रॉयल्स और हैदराबाद के बीच जंग चली, लेकिन हैदराबाद ने अंत में जीत हासिल की है. हैदराबाद ने ब्रूक के अलावा मयंक अग्रवाल को भी खरीदा है. हैदराबाद ने मयंक के लिए 8.25 करोड़ रूपये खर्च किए हैं.


यह भी पढ़ें:


IPL Auction 2023 Live: हैरी ब्रूक पर सनराइजर्स हैदराबाद ने लगाया बड़ा दांव, 13.25 करोड़ रुपये में खरीदा