IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 की नीलामी में डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस ने काफी चतुराई के साथ खिलाड़ियों को खरीदा. न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज केन विलियमसन को गुजरात ने उनकी बेस प्राइस दो करोड़ रूपये में खरीदा है. टीम के हेड कोच आशीष नेहरा अपनी टीम में विलियमसन को पाकर काफी खुश हैं और वह कीवी बल्लेबाज को अगले सीजन निरंतर खेलते हुए देख रहे हैं. आइए जानते हैं नेहरा ने नीलामी को लेकर क्या प्रतिक्रिया दी है.


अंग्रेज़ी अखबार द हिंदू के स्पोर्ट्सस्टार को दिए इंटरव्यू में आशीष नेहरा ने कहा, "केन विलियमसन के पास काफी अनुभव है और उन्होंने अपनी क्लास को साबित किया है. पिछले कुछ सीजन में एल्बो की समस्या के चलते उन्हें परेशानी हुई थी, लेकिन टी20 इतना तेज खेल है कि अलग तरीके से सोचना पड़ता है. हम बेस प्राइस में ही उन्हें पाकर काफी खुश हैं, क्योंकि उन्हें लेने के लिए हम अधिक दाम भी देने को तैयार थे. विलियमसन को हम तीन नंबर पर बल्लेबाजी करते देख रहे हैं."


मिनी ऑक्शन को लेकर नेहरा ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “पहले आपको देखना होता है कि आपके पास कितना फंड है और फिर ऑक्शन टेबल पर आपको फर्स्ट च्वाइस का हर खिलाड़ी नहीं मिलने वाला है. हमें शुरू से पता था कि हम कैमरून ग्रीन या सैम कर्रन के लिए नहीं जा सकते हैं क्योंकि उनके लिए बड़ी बोली लगने वाली है. हम अपनी खाली जगहों को भरकर काफी खुश हैं.”


हार्दिक के बल्लेबाजी क्रम पर क्या बोले नेहरा?


विलियमसन के आने से हार्दिक के बल्लेबाजी क्रम में बदलाव पर नेहरा ने कहा, “पिछले सीजन हार्दिक ने केवल एक ही बार नंबर 3 पर बल्लेबाजी की थी. विलियमसन के तीन नंबर पर आने के बाद भी हार्दिक चार नंबर पर खेलना जारी रखेंगे. टूर्नामेंट के नजदीक आने पर हम इसको लेकर अंतिम निर्णय लेंगे, लेकिन मुझे नहीं लगता कि हार्दिक नीचे बल्लेबाजी करेंगे. मुझे नहीं लगता कि फिनिशर जैसी कोई चीज होती है. यदि आप सेट हैं तो आपसे मैच खत्म करने की उम्मीद की जाती है.”


यह भी पढ़ें:


कप्तानी पर लगे बैन को लेकर डेविड वॉर्नर ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया पर लगाया गंभीर आरोप, जानिए क्या कुछ कहा