Ben Stokes: IPL 2023 के लिए शुक्रवार को हुए मिनी ऑक्शन (IPL Mini Auction) में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) को 16.25 करोड़ रुपए की भारी-भरकम कीमत पर खरीदा. इस कीमत के साथ वह IPL नीलामी के इतिहास के तीसरे सबसे महंगे खिलाड़ी भी बने. बेन स्टोक्स तो निश्चित तौर पर ऑक्शन में मिले इस दाम पर खुश होंगे ही, साथ चेन्नई सुपर किंग्स का टीम मैनेजमेंट भी उन्हें अपने पाले में कर बेहद खुश नजर आया.


मिनी ऑक्शन के बाद CSK के सीईओ कासी विश्वनाथ ने ईएसपीएन क्रिकइंफो से बातचीत करते हुए बेन स्टोक्स को खरीदने पर खुशी जाहिर की. इस दौरान उन्होंने यह भी बताया कि इंग्लिश ऑलराउंडर को खरीदने पर एमएस धोनी का क्या रिएक्शन रहा. विश्वनाथ ने कहा, 'हम स्टोक्स के लिए बेहद उत्साहित है. हम भाग्यशाली भी रहे कि वह आखिरी में आए. हमें एक ऑलराउंडर की दरकार थी और एमएस धोनी इस बात से खुश थे कि स्टोक्स हमारी स्क्वाड में आ गए हैं.'


क्रिकेट एक्सपर्ट्स बेन स्टोक्स को चेन्नई के अगले कप्तान के तौर पर देख रहे हैं. संभवतः चेन्नई फ्रेंचाइजी ने भी स्टोक्स पर यह बड़ा दांव इसीलिए लगाया है. इस पर विश्वनाथ कहते हैं, 'हां यहां कप्तानी का विकल्प है लेकिन यह कॉल एमएस धोनी लेंगे. सीएसके की टीम अब अच्छी नजर आ रही है और उम्मीद है कि हम अगले सीजन में अच्छा करेंगे. हम हमेशा एक प्रोसेस फॉलो करते हैं और इससे हमें अच्छा करने में मदद मिलती है.'


ऐसी रहेगी IPL 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स की स्क्वाड
महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), रवींद्र जडेजा, डेवोन कॉनवे, मोईन अली, रुतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे, अंबाती रायुडू, ड्वेन प्रिटोरियस, महीश तीक्ष्णा, प्रशांत सोलंकी, दीपक चाहर, मुकेश चौधरी, सिमरजीत सिंह, राजवर्धन हैंगरगेकर, मिचेल सेंटनर, मथीशा पथिराना, सुभ्रांशु सेनापति और तुषार देशपांडे, बेन स्टोक्स, भगत वर्मा, अजय जादव मंडल, काइल जैमिसन, निशांत सिंधू, शेख रशीद और अजिंक्य रहाणे.


यह भी पढ़ें...


IPL Auction: मयंक अग्रवाल सबसे मंहगे भारतीय तो सैम कर्रन विदेशी, नीलामी में सर्वाधिक पैसा पाने वाले 10 खिलाड़ी